लखीमपुर खीरी: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के भतीजे पर गिरा पेड़, मौत
लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार शाम करीब 5 बजे आई तेज आंधी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के 40 वर्षीय सगे भतीजे…
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार शाम करीब 5 बजे आई तेज आंधी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के 40 वर्षीय सगे भतीजे सोनू मिश्रा पर सड़क के किनारे लगे पेड़ गिरने से मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जाता रहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बड़े भाई दिनेश चंद्र मिश्र जो पैतृक गांव बनवीरपुर में रहते हैं, उनका बेटा सोनू मिश्रा बाइक से बनवीरपुर से लखीमपुर आ रहा था. तभी खंभारखेड़ा चीनी मिल के पास तेज आंधी आ गई और सड़क किनारे लगा एक पेड़ उसकी बाइक के ऊपर जा गिरा. जिसके नीचे दबकर सोनू मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क किनारे लगे पेड़ के नीचे दबकर युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह से पेड़ को काटकर हटाया. तब जाकर पेड़ के नीचे दबे सोनू मिश्रा के शव को बाहर निकाला गया. कुछ देर बाद लोगों को पता लगा कि यह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के सगे भतीजे सोनू मिश्रा हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अगर कानून-व्यवस्था अच्छी नहीं होती तो हम यूपी में चुनाव नहीं जीत पाते: अजय मिश्रा टेनी
ADVERTISEMENT