लखीमपुर खीरी: धान के खेत में छुपा था ये भारी भरकम मगरमच्छ, किसान को देखते ही झपटा, देखिए

अभिषेक वर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखीमपुर खीरी जिले में मोहम्मदी थाना क्षेत्र के इटौवा गांव में एक किसान धान के खेत में अचानक चीखने लगा.

दरअसल वो धान के खेत पर गया था. वहां खेत में कुछ तेजी से रेंगने की आहट मिली.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

किसान पे पास जाकर देखा तो भारी-भरकम मगरमच्छ था.

मगरमच्छ किसान अवधेश वर्मा को देखते ही उसकी तरफ जबड़ा खोलकर अटैक किया.

ADVERTISEMENT

किसान जान बचाकर चीखते हुए भागा. आसपास के लोगों ने पूछ तो उसने बताया कि खेत में मगरमच्छ है.

आसपास के किसान भी अलर्ट हो गए. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई.

ADVERTISEMENT

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत से मगरमच्छ को काबू में किया.

वन विभाग की टीम मगरमच्छ को रस्सियों से बांधकर ले गए और गोमती नदी में सुरक्षित छोड़ दिया.

पढ़ें ऐसी खबरें…

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT