लखीमपुर खीरी: ‘सेल्फी विथ गड्ढा’ अभियान का हुआ असर, PWD ने सड़क के गड्ढे भर बनाई समतल रोड
यूपी तक पर लखीमपुर खीरी जिले की ‘सेल्फी विथ गड्ढा’ अभियान से जुड़ी खबर पब्लिश हुई थी, जिसका आज बड़ा असर हुआ है. पीडब्ल्यूडी विभाग…
ADVERTISEMENT
यूपी तक पर लखीमपुर खीरी जिले की ‘सेल्फी विथ गड्ढा’ अभियान से जुड़ी खबर पब्लिश हुई थी, जिसका आज बड़ा असर हुआ है.
पीडब्ल्यूडी विभाग के दर्जनों अधिकारी-कर्मचारी सोमवार यानी आज मिनी हॉट मिक्स प्लांट लेकर लखीमपुर खीरी जिले के शारदा नगर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
डैम के पास ही कर्मचारियों ने मिनी हॉट मिक्स प्लांट लगा दिया और शारदा डैम के पास बने गहरे-गहरे गड्ढों को साफ किया.
इसके बाद उन्होंने गड्ढे भरकर एक समतल सड़क बना दी.
ADVERTISEMENT
पीडब्ल्यूडी विभाग में तैनात अभियंता वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि एक खबर ट्विटर पर चल रही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए इस सड़क की मरम्मत करा दी गई है.
बता दें कि यूपी तक ने 24 नवंबर को दिखाया था कि कैसे शारदा नगर में डैम के पास बनी सड़क में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए थे.
ADVERTISEMENT
लोग वहां पर सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे थे और यह खबर ‘सेल्फी विथ गड्ढा’ के नाम से ट्विटर पर ट्रेंड कर करती रही.
ADVERTISEMENT