गजब! सीज की गई थी काली हीरो मोटरसाइकिल और रिलीज होने पर पुलिस दे रही नीली हीरो होंडा बाइक

अभिषेक वर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखीमपुर खीरी जिले में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र की महेवागंज पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस के जवानों का एक नया कारनामा सामने आया है. पिछले 2 महीने पहले पुलिस द्वारा चोरी का इंजन लगाकर चल रही काले रंग की हीरो बाइक को सीज किया गया था, लेकिन अब जब बाइक के मालिक ने कोर्ट से अपनी बाइक रिलीज करा ली है तो उसे मिल रही है नीली हीरो होंडा. ऐसे में नीली होरी होंडा बाइक को लेने से मालिक ने मना कर दिया है. पीड़ित ने बाइक के बॉडी पार्ट्स को बदलने का आरोप लगाया है.

मामला लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र की महेवागंज पुलिस चौकी का है, जहां राजगढ़ मोहल्ले के रहने वाले दीपक राज पिछले 2 महीने पहले अपनी नीली हीरो बाइक से कहीं जा रहा था, तभी वाहन चेकिंग के दौरान उसकी गाड़ी पर लगा इंजन नंबर दूसरा पाया गया था. जिस पर पुलिस ने गाड़ी को सीज कर दिया था और उसे महेवागंज पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया था. पुलिस ने दीपक को चोरी का इंजन लगाकर बाइक चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

जेल से छूटकर बाहर आए बाइक के मालिक दीपक राज ने कोर्ट से बाइक को रिलीज कराने का प्रार्थना पत्र दिया था. जिस पर कोर्ट ने बाइक को रिलीज करने का आदेश पुलिस को दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जब रिलीज ऑर्डर लेकर बाइक का मालिक दीपक महेवा गंज पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां उसके होश उड़ गए. उसने देखा कि उसकी जब बाइक सीज हुई थी तब उसका रंग काला था और हीरो कंपनी की थी, लेकिन आज जब वह बाइक लेने पुलिस चौकी गया तो उसने देखा उसकी बाइक का रंग नीला हो गया है और गाड़ी हीरो होंडा कंपनी की हो गई. यह देख बाइक मालिक दीपक ने गाड़ी लेने से साफ मना कर दिया.

बाइक पर लगी पेट्रोल की टंकी लाइट के ऊपर सहित कई भाग नीले रंग के दिखाई दे रहे हैं , जो बाइक सीज करने के वक्त काले थे.

लखीमपुर खीरी हिंसा: आशीष मिश्रा पर हत्या का अरोप तय, कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT