लखीमपुर: दरोगा जी को लगी गर्मी तो युवक से रिश्वत में मांगा फ्रिज, वीडियो हुआ वायरल तो मचा हड़कंप
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. लखीमपुर में एक दरोगा का अजब-गजब…
ADVERTISEMENT
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. लखीमपुर में एक दरोगा का अजब-गजब कारनामा देखने को मिला है. ऐसा आरोप है कि दरोगा ने पीड़ित से धारा बदलने के एवज में गर्मी का हवाला देते हुए रेफ्रिजरेटर की मांग कर डाली. पीड़ित अपनी गरीबी के चलते पैसे न होने पर फाइनेंस कराकर इंस्टॉलमेंट में फ्रीज लेकर चौकी पहुंचा. चौकी पहुंचे फ्रीज का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया.
दरोगा ने युवक से रिश्वत में मांगा फ्रीज
जानकारी के मुताबिक थाना सदर कोतवाली की एलआरपी पुलिस चौकी क्षेत्र के पिपरिया गांव के रहने वाले नितिन वर्मा के खिलाफ पड़ोस में ही रहने वाले कुछ लोगों ने धारा 147, 504, 307 में मुकदमा दर्ज कराया था. केस दर्ज कराने वालों के शरीर पर कई जगह चोट के निशान नहीं थे जिसके चलते 307 जैसी गंभीर धारा में पुलिस ने f.i.r. लिख ली गई थी. उसी 307 की धारा को हटवाने के लिए जब पीड़ित नितिन वर्मा ने मुकदमे के जांच अधिकारी चौकी इंचार्ज चेतन प्रकाश तोमर से संपर्क किया और धारा 307 धारा को हटाने के लिए कहा.
वीडियो हुआ वायरल तो मचा हड़कंप
उसी दौरान विवेचक एलआरपी चौकी इंचार्ज चेतन तोमर ने उसको चौकी में बुलाया और उससे उसके खिलाफ लगी हुई धारा को हटाने के लिए गर्मी का हवाला देते हुए एक रेफ्रिजरेटर की मांग कर दी. अपने खिलाफ संगीन धारा को देखते हुए उसने पैसे न होने के बावजूद एक फ्रीज को फाइनेंस कराकर पुलिस चौकी में रखवा दिया. नितिन वर्मा ने पड़ोस की दकान से इंस्टॉलमेंट यानी किस्तों पर फ्रीज खरीदा और उसे ले जाकर पुलिस चौकी में रख दिया. वहां मौजूद एक शख्स ने 307 धारा हटाने के बदले मील हुए फ्रीज का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
धारा 307 हटाने के बदले चौकी इंचार्ज द्वारा फ्रिज पुलिस चौकी में मंगाने का वीडियो वायरल होते ही लखीमपुर खीरी जिले के एसपी गणेश प्रसाद साह ने तत्काल प्रभाव से पुलिस चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर चेतन सिंह तोमर को लाइन हाजिर कर दिया और जांच सीओ सिटी को सौंप दी. वहीं इस मामले पर सब इंस्पेक्टर चेतन प्रकाश तोमर ने यूपी तक से कहा कि, ‘370 हटाने के बदले सुरेश नहीं लिया गया है. धाराएं तो साक्ष्य के आधार पर पड़ती है और बढ़ाई जाती है. इससे फ्रिज का कोई लेना देना नहीं है. यह फ्रीज किसका है मुझे नहीं मालूम.’
ADVERTISEMENT