कुशीनगर: मारुति और ट्रैक्टर की भिड़ंत, सगाई समारोह से लौट रहे थे लोग, पांच की दर्दनाक मौत
कुशीनगर के रामकोला कप्तानगंज मार्ग से बीती रात सगाई समारोह से वापस देवरिया जा रहे लोग हादसे के शिकार हो गए. रामकोला के बगही कुटी…
ADVERTISEMENT
कुशीनगर के रामकोला कप्तानगंज मार्ग से बीती रात सगाई समारोह से वापस देवरिया जा रहे लोग हादसे के शिकार हो गए. रामकोला के बगही कुटी के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से मारुति कार की भिड़ंत हो गई. आमने-सामने की इस भीषण टक्कर में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को आनन-फानन में नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया.
आपको बता दें कि देवरिया जिले के रुद्रपुर निवासी वर्मा परिवार के युवक की शादी महराजगंज में तय हुई थी. इस शादी को लेकर लड़के पक्ष की तरफ से गोदभराई का कार्यक्रम रामकोला में होना तय था. इसी सगाई कार्यक्रम को करने वर्मा परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ रामकोला पहुंचे थे.
सगाई समारोह सकुशल सम्पन्न होने के बाद एक ही कार में सवार 9 लोग वापस देवरिया जा रहे थे. रात्रि लगभग नौ बजे रामकोला के रामपुर बगही कुटी के समीप सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से कार की जोरदार टक्कर हो गई. एक ही परिवार के तीन युवकों की इस दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं सगाई समारोह में शामिल होने आए दो रिश्तेदार युवक भी इस घटना के शिकार हो गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मांगलिक समारोह से लौटते समय हुए इस हादसे से जहां मृतकों के परिजनो पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं लड़की पक्ष भी खुशियों के आने से पहले गमजदा हो गया. जीवन मे आने वाली खुशी पल भर में मातम में बदल जाएगी इसका आभास वर या कन्या पक्ष में किसी को नहीं था, लेकिन कहते हैं न कि अनहोनी को भला कौन टाल सकता है.
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT