जिस डॉक्टर की हुई पिटाई फिर दर्ज हुआ केस, उन पल्लव वाजपेयी से मिलने पहुंच गए कुमार विश्वास
प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर पल्लव वाजपेयी के बीच हमले का मामला सामने आया था.
ADVERTISEMENT
पिछले दिनों प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas News) की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर पल्लव वाजपेयी के बीच हमले का मामला सामने आया था. मामले में सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर पल्लव वाजपेयी दोनों की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था. अब इस पूरे विवाद में नया मोड़ सामने आया है.
दरअसल, रविवार को दीपावली के दिन कुमार विश्वास पीड़ित डॉक्टर पल्लव वाजपेयी के घर पहुंचे. यहां उन्होंने डॉक्टर पल्लव वाजपेयी को दिवाली की बधाई दी.
साथ ही कवि कुमार विश्वास ने डॉक्टर पल्लव वाजपेयी से सारे गिले शिकवे भूलने की गुजारिश की. इस मुलाकात के दौरान कुमार विश्वास ने डॉक्टर पल्लव वाजपेयी को भगवान राम की प्रतिमा भी भेंट की और हमले की घटना को लेकर खेद भी जताया.
गौरतलब है कि 8 नवंबर को कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर के बीच झड़प हो गया था. आरोप है कि गाजियाबाद में कुमार विश्वास के काफिले पर हमला किया गया था.
काफिले पर हमले की जानकारी खुद कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर दी थी. हालांकि, बाद में गाजियाबाद पुलिस ने बताया था कि प्रारंभिक जांच में कुमार विश्वास के काफिले पर हमले की बात सिद्ध नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया था. पल्लव वाजपेयी ने कहा था कि सुरक्षाकर्मियों ने मुझे सड़क किनारे झाड़ियों में ले जाकर मारपीट की फिर जब में उठने लगा तो एक सुरक्षाकर्मी ने मेरे छाती पर लात रखकर मुझसे कहा कि अगर उठा तो गोली मार दूंगा.
ADVERTISEMENT