यूपी के इस शहर में जोशीमठ जैसा संकट, कई मकानों में दरार, जांच में पता चली ये बड़ी ‘सच्चाई’

दुष्यंत त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तराखंड के जोशीमठ की तरह बागपत में ठाकुरद्वारा मोहल्ले में करीब आधा दर्जन मकानों में एकाएक दरार आने का मामले सामने आया है.

आधा दर्जन मकानों में एकाएक दरार आने के बाद मामले में प्रशासन द्वारा कराई जांच कराई गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जांच में सामने आया है कि पानी की पाइप लाइन में रिसाव के कारण ऐसा हुआ है.

शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले के कुछ मकानों में दरार आने के मामले में जिलाधिकारी बागपत राजकमल यादव ने जानकारी दी है.

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि ‘‘पानी की पाइप लाइन से पानी रिसाव के कारण मकानों में दरारें आई हैं. कुछ लोगों ने नगर पालिका को सूचित किए बगैर पाइपलाइन से निजी कनेक्शन लिया हुआ है, उन्हीं में से किसी में पानी रिसाव हुआ है.’’

ADVERTISEMENT

डीएम ने बताया कि इन लोगों द्वारा पानी की पतली पाइपों का उपयोग किया गया है, संभव है कि इन पाइपों पर दबाव पड़ने के कारण रिसाव हो रहा हो.

उन्होंने बताया कि पानी के रिसाव के कारण इलाके के पांच-छह मकानों में दरारे आई हैं. फिलहाल, पानी के रिसाव को बंद करा दिया गया है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT