पहले मामी से प्यार, फिर बेवफाई…भांजे ने खुद की किडनैपिंग की साजिश रच डाली, आखिर क्यों?
उत्तर प्रदेश के झांसी जिला में प्रेम प्रसंग का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां युवक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका (रिश्ते में उसकी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के झांसी जिला में प्रेम प्रसंग का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां युवक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका (रिश्ते में उसकी मामी लगती है) को फांसने के लिए अपनी ही किडनैपिंग की साजिश रच डाली. मगर पुलिस ने इस साजिश का खुलासा कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
मामला झांसी के प्रेमनगर थाने का है. यहां की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने कुछ दिनों पहले एसएसपी कार्यालय में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि उसके बेटे मातादीन का अपहरण बदमाशों ने कर लिया है. अपहरणकर्ता उसके मोबाइल पर एक लाख रुपये की फिरौती देने का मैसेज लगातार भेज रहे हैं. पैसा न देने पर हत्या की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया.
जब पुलिस ने जांच शुरू की तो किडनैपर का मैसज परिजनों के साथ-साथ पुलिस के पास भी आने लगे.इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस को उस समय सफलता मिल गई जब मुखबिर की सूचना पर प्रेमनगर पुलिस ने झांसी-ललितपुर हाईवे से बस से फरार होने की कोशिश कर रहे हैं मातादीन को दबोच लिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
खुद की किडनैपिंग की साजिश रची
पुलिस की गिरफ्त में आए मातादीन से जैसे ही पुलिस ने पूछताछ शुरू किया तो मातादीन ने सारा राज पुलिस के सामने खोल कर रख दिया. पुलिस के हत्ते चढ़े मातादीन ने बताया कि वह अपनी मामी से बहुत प्यार करता था और इसी वजह से उसने अपनी शादी भी नहीं की.
मातादीन का मामी से कई साल तक अफेयर चलता रहा, लेकिन कुछ महीने पहले मामी ने उससे ब्रेकअप कर लिया. उसके बाद मामी ने मातादीन से पीछा छुड़ाने की कोशिश शुरू कर दी. पहले दोनों के बीच लडाई-झगड़े शुरू हुए फिर एक दिन मामी ने सबक सिखाने के लिए मातादीन पर रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया. इससे नाराज होकर बेवफा मामी को सबक सिखाने का पूरा प्लान मातादीन ने तैयार किया और एक सोची समझी साजिश के तहत उसने खुद की किडनैपिंग की कहानी रची.
ADVERTISEMENT
साजिश के तहत युवक मातादीन ने पहले प्रेमिका मामी के भाई का सिम चुराया और सभी घरवालों, रिश्तेदारों और पुलिस वालों के पास अपने अपहरण का खुद मैसेज भेजने लगा. जिस मोबाइल से मातादीन के अपहरण का मैसेज सभी रिश्तेदारों पर पहुंच रहा था जब पुलिस ने उस मोबाइल को ट्रेस किया तो वह मोबाइल का सिम मातादीन की मामी के भाई का निकला. जब भाई से पुलिस ने पता किया कि मातादीन कहां है तो उसने अनभिज्ञता व्यक्त की.
लेकिन पुलिस ने अपनी जांच को जारी रखी और एक दिन जब उक्त नंबर की लोकेशन पुलिस को मिली तो पुलिस ने तुरंत दबिश देकर मातादीन को मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मातादीन ने पुलिस को अपने अपहरण की पूरी कहानी बताई और पुलिस को बताया कि उसकी इस साजिश में उसके परिजनों का भी साथ था. मातादीन के अपहरण की कहानी सुन कर पुलिस के होश उड़ गए. मातादीन के अपहरण होने का प्रार्थना पत्र देने वाली मां और उसके परिजन भी फरार चल रहे हैं.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के पति और पीड़िता ने खुद आकर एप्लीकेशन दिया था कि उसके साथ उसके भांजे ने रेप किया है और अश्लील वीडियो बनाई है. इस संबंध में जब दोनों एप्लीकेशन की जांच शुरू की गई तो यह सारा प्रकरण निकल कर आया. पीड़िता मामी की तरफ से एफआईआर दर्ज करके उचित धाराओं में केस दर्ज कर भांजे को जेल भेजा जा रहा है.
ADVERTISEMENT