नसरुल्ला के पास पाकिस्तान गई जालौन की अंजू क्या बन चुकी है ईसाई? जानिए मामा ने क्या बताया
Uttar Pradesh News: पिछले कुछ दिनों से देश भर में प्यार के लिए पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर (Seema Haider) छाई हुई है. वहीं…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: पिछले कुछ दिनों से देश भर में प्यार के लिए पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर (Seema Haider) छाई हुई है. वहीं अब एक भारतीय महिला अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान (Pakistan) पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश के जालौन की रहने वाली शादीशुदा महिला अपने पति को बिना बताए पाकिस्तान पहुंच गई. जालौन की रहने वाली इस महिला का नाम अंजू (Anju) है. दरअसल अंजू अपने कथित प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई. 34 वर्षीय अंजू की पाकिस्तानी व्यक्ति नसरुल्ला (Nasrulla) से फेसबुक पर दोस्ती हुई और फिर उसे उससे प्यार हो गया.
अंजू ने करा लिया था धर्म परिवर्तन?
ऑनलाइन फ्रेंड से मिलने के लिए भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू के मामा ने यूपी Tak से जो कहा वो आपको भी सुनना चाहिए।#AnjuNasrullah #Viral pic.twitter.com/hXo3JPznuD
— UP Tak (@UPTakOfficial) July 24, 2023
बता दें कि अंजू का ननिहाल जालौन के कैलोर गांव में है. वहीं अंजू के मामा रोशन लाल से यूपी तक से खास बात चीत की. वहीं धर्म को लेकर अंजू के परिवार वालों ने बड़ा दावा किया है. अंजू के चचेरे मामा रोशन लाल ने यूपी तक को बताया कि अंजू ने ईसाई धर्म अपना लिया था और अभी भी वो ईसाई ही है. अंजू की शादी अलवर में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. अंजू की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है. उनके बच्चे अपने पिता के साथ भिवाड़ी में हैं. अंजू से हमारी मुलाकात अप्रैल में हुई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अंजू के पति ने किया ये खुलासा
अंजू के पति अरविंद कुमार ने बताया कि उनकी शादी 2007 में हुई थी. दो बच्चे हैं. कभी फोन चेक नहीं किया. अंजु 8 बजे से शाम 6 बजे तक की नौकरी करती हैं. सब कुछ सामान्य था. बस छोटी मोटी बात पर ही झगड़े हुए करते थे. अरविंद ने आगे बताया कि, उनकी पत्नी अंजु घर से बोलकर निकली थी कि जयपुर में दोस्त से मिलने जा रही है. लेकिन एक रात पहले फोन पर बोलने लगी कि वह लाहौर में है और दो से तीन में लौटेगी.
अंजू ने कही ये बात
अंजू ने बताया कि 2020 में फेसबुक के जरिए उनकी दोस्ती पाकिस्तान के नसरूल्ला से हुई. उन्होंने बताया कि परिवार से लंबे समय से बातचीत हो रही है. यहां पर शादी थी, इसलिए उसे यहां अटेंड करने आई हूं. उन्होंने वहां की तारीफ करते हुए कहा कि जगह अच्छी थी तो घूमने का प्लॉन भी बना लिया. मेरा ऐसा कुछ नहीं है. सीमा हैदर से मेरी तुलना करना गलत है. मैं तो वापस आ जाऊंगी, और मैं यहां बिल्कुल सेफ हूं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT