IRCTC लाया है नवाबों के शहर से थाईलैंड के लिए शानदार हवाई टूर पैकेज, देखें डिटेल्स

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आईआरसीटीसी होली के बाद लखनऊ से थाईलैण्ड हवाई टूर पैकेज का संचालन करने जा रहा है. यह टूर दिनांक 17.03.2023 से 22.03.2023 तक चलेगा. इस दौरान पर्यटकों को बैंकॉक और पटाया की प्राकृतिक सौन्दर्य से रूबरू कराया जाएगा.

इस पैकेज में पटाया में नांग नूच, ट्रापिकल गार्डन, अलकाजार शो एंव कोरल आईलैण्ड, बैंकाक में जेम्स गैलरी, बैंकाक का हाफडे सिटी टूर, चाओप्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क तथा सी लाइफ बैंकाक,ओशिन वर्ल्ड आदि पर्यटक स्थलों का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जाएगा.

जानिए टूर का डिटेल्स

इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिए लखनऊ से सीधी फ्लाइट द्वारा बैंकॉक (थाईलैंड) एवं वापसी की यात्रा बैंकॉक (थाईलैंड) सीधी फ्लाइट से लखनऊ की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने और आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने के लिए भारतीय फूड की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.

इस टूर के लिए, तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज में प्रति व्यक्ति किराया 57200 रुपये होगा. वहीं दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 57200 रुपये प्रति व्यक्ति है. एक व्यक्ति के ठहरने पर 66600 रुपये किराया रखा गया है. इसके साथ प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू- 54300/- (बेड सहित) और 47100 रुपये बिना बेड के प्रति व्यक्ति किराया है.

इसके बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं-

1. कानपुर-8287930930

ADVERTISEMENT

2. लखनऊ- 8287930922/02

IRCTC का लखनऊ से केरल तक का टूर प्लान, जानें एक वीक में कितने खर्च में कहां-कहां घूमेंगे?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT