IPL 2023: चार गेंद और चार विकेट…एक ओवर में पलटी बाजी, देखें कैसे रोमांचक मैच में हार गया लखनऊ
IPL 2023 में शनिवार को गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को गुजरात टाइटन्स ने सात रनों से…
ADVERTISEMENT
IPL 2023 में शनिवार को गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को गुजरात टाइटन्स ने सात रनों से अपने नाम किया. बता दें कि लखनऊ और गुजरात के बीच खेला गया मैच आखिरी ओवर तक गया. लखनऊ को जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे, पर गेंद मोहित शर्मा के हाथ में थी. मोहित शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी और अपनी टीम को जीत दिला दी.
A monumental turnaround 🤯🤯@gujarat_titans clinch a narrow 7-run victory to get back to winning ways 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/TtAH2CiXVI#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/1H6bd2yVdT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
बता दें कि शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 136 रनों का टारगेट मिला था. टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत शानदार रही और केएल राहुल ने काइल मेयर्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. गुजरात को पहली सफलता राशिद खान ने दिलाई, जिन्होंने काइल मेयर्स को बोल्ड किया.वहीं एक समय मैच में ऐसा लग रहा था कि लखनऊ की टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी पर मैच का अंतिम रोमांच उसके अंतिम ओवर में बाकी था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
चार गेंद और चार विकेट…एक ओवर में पलटी बाजी
मैच के अंतिम ओवर में लखनऊ की टीम को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और सात विकेट हाथ में थे. क्रीज पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल भी मौजूद थे. आखिरी ओवर में मोहित शर्मा की पहली गेंद पर केएल राहुल ने दो रन लिया, वहीं दूसरी गेंद पर वह आउट हो गए. फिर तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस भी चलते बने. वहीं चौथे गेंद पर मोहित शर्मा ने आयुष बदोनी रन आउट हुए. फिर पांचवीं गेंद पर दीपक हुड्डा दूसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. इस तरह लखनऊ की टीम इस मैच को सात रनों से गंवा बैठी.
ADVERTISEMENT