हरदोई: बेटे को नग्न कर हाथ पैर बांधकर रेल पटरी के बीच में बैठाने वाले पिता की हुई पहचान, गिरफ्तार

प्रशांत पाठक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक पिता की अपने बेटे को यातना देने की शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें उसने अपने बच्चे की शैतानी से परेशान होकर उसे निर्वस्त्र कर प्लास्टिक की रस्सी से हाथ पैर बांधकर उसे रेलवे की पटरियों के बीच बैठा दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पिता की पहचान होने के बाद आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार करके रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जेल भेज दिया है.

आरपीएफ पुलिस के पहरे में खड़े इस युवक का नाम अनुराग गुप्ता है, जो शहर कोतवाली के गिप्सन गंज मोहल्ले में रेलवे के ओवर बिरज के पास का रहने वाला है. आरपीएफ ने इसे रविवार को अपने दस साल के बच्चे को निर्वस्त्र करके उसके हाथ और पैर को प्लास्टिक के रस्सी से भी बांधकर रेलवे लाइन पर बैठाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

दरअसल, सोमवार को नशेड़ी पिता की करतूत का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स एक बालक को निर्वस्त्र करके रेलवे लाइन पर बैठाने के साथ उसके हाथ और पैर को प्लास्टिक के रस्सी से भी बांध दिया, ताकि वह ट्रेन को आता देखकर मौके से न भाग सके. वहां से निकल रहे लोगों ने जब इस घटना को देखा तो पता चला कि यह शख्स उस बच्चे का पिता है. आरोप है कि उसका बेटा दिनभर घूमता रहता है, पढ़ाई नहीं करता है और जमकर शैतानी करता है, इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.

सोशल मीडिया पर पिता की खौफनाक सजा का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और रेलवे पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है और आरोपी की पहचान और तलाश में जुटी थी. शख्स की पहचान होने के बाद आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार करके रेलवे एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करके उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

हरदोई के एसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी की पहचान अनुराग गुप्ता के रूप में हुई है. वह कोतवाली शहर का रहने वाला है. आरपीएफ के अंतर्गत वो क्षेत्र आता है. मामले में आरपीएफ द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT