हर घर तिरंगा: भदोही में कपड़ों की खरीद पर कस्टमर को फ्री दिया जा रहा राष्ट्रीय ध्वज, देखें

महेश जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. सरकार की ओर से भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में यूपी के भदोही में एक कारोबारी ने यूनीक अभियान चलाया है. भदोही में कपड़े की खरीद पर कस्टमर को दुकानदार की तरफ से तिरंगा झंडा दिया जा रहा है और झंडे को घर पर फहराने की अपील की जा रही है. तिरंगा पाकर कस्टमर भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

भदोही शहर के अजीमुल्लाह चौराहे पर एक कारोबारी प्रतिष्ठान ने यह खास कदम उठाया है. सेल्समैन ने बताया कि सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है और इसी के तहत हम खरीददारी कारण वाले हर कस्टमर को एक तिरंगा झंडा भेंट कर रहे हैं. इसके साथ अपील की जा रही है कि कस्टमर इस झंडे को अपने घर पर जरूर फहराएं.

खरीददारी करने वाले ग्राहकों ने बताया कि वो झंडा पाकर खुश हैं और इसे अमृत महोत्सव के तहत अपने घरों पर फहराएंगे. जिस तरीके से सरकार अमृत महोत्सव को जोर शोर से मना रही है उसमें प्राइवेट संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं. इससे यह अमृत महोत्सव उत्सव की तरह हो गया है. आजादी के 75 वें वर्ष में आम आदमी भी जोर शोर से भाग ले रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

संजय नाम के एक ग्राहक ने बताया कि उन्हें यह कदम काफी अच्छा लगा. वह कहते हैं, ‘आज हमने खरीदारी की और इसके बाद सामान के साथ जब झंडा मिला तो खुशी मिली. यहां शोरूम को आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए सजा कर रखा गया है. झंडे भी लगाए गए हैं. यह बहुत खुशी की बात है जो आजादी का अमृत महोत्सव इस तरीके से मनाया जा रहा है. आजादी के इस उत्सव में हम लोग भी जुड़ रहे हैं. शहीदों की शहादत को संवेदनाओं के साथ याद किया जा रहा है. इस झंडे को ले जाकर हम अपने घर पर लगाएंगे.

इसी तरह एक दूसरे ग्राहक राजेंद्र कहते हैं कि,

ADVERTISEMENT

हम आए थे शोरूम में कपड़ा खरीदने. मुझे अच्छा लगा कि झंडा भी दिया गया. भारत का गौरव बढ़ाने के लिए मुझे बहुत खुशी है. सरकार भी अमृत महोत्सव मना रही है. इस झंडे को हम अपने घरों पर लगाएंगे और इसका गौरव बढ़ाएंगे.

राजेंद्र, झंडा पाने वाले ग्राहक

सेल्समैन अंकित चौरसिया बताते हैं कि इस बार सरकार की भी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को झंडा दिया जाय. हम लोग भी अपने कस्टमर को सम्मान दे रहे हैं. कोई सामान ले रहा है तो हम उसके साथ झंडा दे रहे हैं. कस्टमर को भी बहुत खुशी है. ग्राहक रहे हैं कि वह अपने घर पर इस तिरंगे को लगाएंगे.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT