कानपुर में हुआ दर्दनाक हादसा, कुछ सेकंड में चली गई दादी-पोते की जान
यूपी के कानपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक जर्जर मकान की बाउंड्र वॉल गिर गई, जिसकी चपेट में आने से दादी-पोते की मौत हो…
ADVERTISEMENT
यूपी के कानपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है.
एक जर्जर मकान की बाउंड्र वॉल गिर गई, जिसकी चपेट में आने से दादी-पोते की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यह हादसा किदवई नगर थाना क्षेत्र के कंजरपुरवा बस्ती में हुआ.
बताया गया कि कंजरपुरवा बस्ती में लोगों के कच्चे-पक्के मकान बने हुए हैं.
ADVERTISEMENT
हादसे के दौरान 60 साल की महिला कृष्णा और उसका सात साल का पोता कुणाल बाउंड्री वॉल के पास बैठे थे.
बाउंड्री ढहने के साथ ही उससे जुड़ा 5 फीट का लोहे का भारी गेट भी उन दोनों पर आ गिरा.
ADVERTISEMENT
जब तक मलबा हटाकर कृष्णा और कुणाल को बाहर निकला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
ADVERTISEMENT