गोरखपुर: टेडी वियर बने युवक ने लड़की को छेड़ा? हो गई पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गोरखपुर में टेडी बियर बने युवक पर एक लड़की ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
यूपी के गोरखपुर में शुक्रवार को रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के नौका विहार पर टेडी बियर बने युवक पर एक लड़की ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नौकायन पर काफी भीड़ थी. गणतंत्र दिवस पर लोग अपने परिवार के साथ घूमने पहुंचे. तभी अचानक एक लड़की ने टेडी बियर को पीटना शुरू कर दिया. उसने शोर मचाना शुरू किया तो लोगों का ध्यान उसकी ओर गया. लोग उनसे पूछते रहे कि क्या हुआ? लेकिन लड़की कुछ कहने की बजाय उसे लात-घूंसे मारती रही.
इसी बीच किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. नौका विहार की घटना, का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से अब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस कर रही है तलाश
मामला संज्ञान में आने के बाद रामगढ़ताल पुलिस ने कार्रवाई की. टेडी वियर बने युवक और उसकी पिटाई करने वाली युवती की तलाश शुरू कर दी .
ADVERTISEMENT