यूपी को मिलेगी वाटर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स की सौगात, सीएम योगी गोरखपुर में करेंगे लोकार्पण
उत्तर प्रदेश को पहले वाटर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स की सौगात मिलने वाली है. गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण करेंगे. गोरखपुर में रामगढ़ ताल से…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश को पहले वाटर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स की सौगात मिलने वाली है. गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण करेंगे. गोरखपुर में रामगढ़ ताल से लगा यह वाटर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स प्रदेश का इकलौता ऐसा कॉम्प्लेक्स होगा, जिसका निर्माण सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा किया गया है. अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण करेंगे.
सरकार का दावा, गोरखपुर में मिलेगा गोवा जैसा रोमांच
यूपी सरकार का दावा है कि इस वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शुरू होने से गोवा जैसे वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का रोमांच गोरखपुर में ही महसूस किया जा सकेगा. साथ ही यहां जल क्रीड़ा की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा. करीब 1700 एकड़ में फैली नैसर्गिक प्राकृतिक झील “रामगढ़ताल” के समीप 5 एकड़ क्षेत्रफल में विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम की तरफ से कराया गया है.
ताल से बिलकुल सटे होने के कारण यहां विभिन्न प्रकार की बोटिंग, वाटर बाइकिंग, स्कीइंग आदि की सुविधा विकसित की गई है. वाटर स्पोर्ट्स के विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण के लिए गोवा की एक कंपनी की सेवा ली जाएगी. सरकार के मुताबिक निजी क्षेत्र में कुछ वाटर पार्क जरूर हैं, लेकिन वहां राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रशिक्षण व प्रतियोगिता के आयोजन की सुविधा नहीं है. गोरखपुर के वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ये सब सुविधाएं होंगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गोरखपुर को मिलेगी 1805 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
सीएम योगी बुधवार से दो दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर में होंगे. इस दौरान वह वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोरखपुर नगर निगम के नए सदन भवन, तीन आईटीआई, एक पॉलिटेक्निक, एक राजकीय मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय में छात्रावास, महानगर की दूसरी मल्टीलेवल पार्किंग, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, सीवरेज सिस्टम, पेयजल, सड़क-नाली आदि समेत पूरे जनपद को सैकड़ों विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.
बुधवार शाम चार बजे सीएम योगी नगर निगम के नए पांच मंजिला सदन भवन का लोकार्पण करने के साथ करीब 520 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इनमें 360.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 154 परियोजनाओं का शिलान्यास व 159.37 करोड़ रुपये से पूर्ण हुईं 109 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है. नगर निगम के नए सदन भवन परिसर में ब्रह्मलीन महंतअवेद्यनाथ की प्रतिमा भी स्थापित की गई है. सीएम योगी अपने गुरुदेव की इस प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे.
गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामगढ़ताल क्षेत्र में बने विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ करेंगे. इस दिन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वह 1008.54 करोड़ रुपये की 99 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व 276.56 करोड़ रुपये की लागत वाली 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सीएम योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT