गाजीपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं के छात्रों ने 8वीं के 2 दर्जन से अधिक स्टूडेंट्स को पीटा

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक सरकारी स्कूल में कथित तौर पर रैगिंग का मामला सामने आया है. जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बीती रात ग्यारहवीं के छात्रों ने कक्षा आठ में पढ़ने वाले 2 दर्जन से अधिक छात्रों को अपने छात्रावास के रूम में बुलाकर स्पीकर और वूफर मांगने के नाम पर जमकर पिटाई की. मामले में स्कूल प्रशासन ने 11 आरोपी छात्रों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.

क्या है पूरा मामला?

नवोदय विद्यालय में छात्रों को निशुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है. इसी स्कूल में मंलवार रात कक्षा 11वीं के छात्रों ने अपने जूनियर क्लास 8वीं के छात्रों को अपने रूम में बुलाया और करीब रात 9 बजे से लेकर 12 बजे तक उन सभी को स्पीकर और वूफर मांगने के नाम पर बैठाए रखा. जब इन छात्रों ने स्पीकर और वूफर नहीं होने की बात कही, तब इन सभी ने सीनियर के आज्ञा की अवहेलना करने की बात कहते हुए सभी की लात घुसा और जूतों से जमकर पीटा. इसकी गवाही पीड़ित छात्रों के पीठ पर निशान गवाही दे रहा है, जिसे उन्होंने मीडिया के कैमरे पर दिखाया भी है.

परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

इस घटना की जानकारी के बाद छात्रों के परिजन भी स्कूल पहुंचे और इन सभी लोगों ने उन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात स्कूल प्रशासन से कही. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन के द्वारा 11वीं के छात्रों को एक-एक कर उन्हें विद्यालय से हटाकर घर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रिंसिपल ने क्या कहा?

वहीं, इस घटना के संबंध में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल इकरामुद्दीन सिद्धकी ने बताया कि 11वीं के छात्र और कक्षा 8वीं के छात्रों में झगड़ा हुआ है, जिसमें आरोप है कि 8वीं के छात्रों की पिटाई की गई है. जानकारी पर वे और विद्यालय के शिक्षक छात्रावास में पहुंचे और मामले को शांत कराया.

उन्होंने बताया कि कक्षा 11वीं के करीब 11 छात्र थे, और आठवीं के 15 से 20 छात्र रहे हैं, जिन्हें पीटा गया है. उन सभी के अभिभावकों को रात में ही फोन करके बता दिया गया और सुबह उन सभी को निलंबित कर विद्यालय से निष्कासित करते हुए उन्हें उनके घर भेज दिया गया. इसकी जानकारी पुलिस को भी दी जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT