विदेशी सैलानियों संग गाजीपुर पहुंचा गंगा विलास क्रूज, लॉर्ड कॉर्नवालिस मकबरे का किया दीदार
कोलकाता से वाराणसी के लिए गंगा जलमार्ग से चलने वाला गंगा विलास क्रूज विदेशी सैलानियों को लेकर शनिवार शाम को गाजीपुर पहुंचा था. क्रूज पर…
ADVERTISEMENT
कोलकाता से वाराणसी के लिए गंगा जलमार्ग से चलने वाला गंगा विलास क्रूज विदेशी सैलानियों को लेकर शनिवार शाम को गाजीपुर पहुंचा था.
क्रूज पर सवार सैलानी गाजीपुर में ही रात्रि विश्राम किए और वे रविवार सुबह जिला मुख्यालय के गोराबाजार क्षेत्र के लार्ड कॉर्नवालिस मकबरे का दीदार किए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके बाद सैलानी वाराणसी के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए.
इस दौरान लार्ड कॉर्नवालिस पहुंचते ही सभी विदेशी सैलानियों का भव्य स्वागत किया गया.
ADVERTISEMENT
वहीं ये क्रूज आज रात तक वाराणसी पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
अभी दोपहर में ये क्रूज़ गाज़ीपुर के पक्का पुल के गंगा घाट पर खड़ा दिखा.
ADVERTISEMENT
क्रूज़ में यात्रियों के साथ चल रहे टूर गाइड राज सिंह ने बताया कि क्रूज पर कोलकाता से 30 सैलानी सवार हुए थे.
उन्होंने बताया कि ये सैलानी गंगा किनारे बसे गांवों और शहरों को देखते हुए आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT