G20 के मेहमानों को भाया बनारसी सिल्क, PM मोदी ने दिया ये खास गिफ्ट
Uttar Pradesh News : राजधानी दिल्ली में आयोजित G20 सम्मेलन 2023 (G20 Summit) सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. भारत की अध्यक्षता में हुए इस शिखर…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : राजधानी दिल्ली में आयोजित G20 सम्मेलन 2023 (G20 Summit) सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. भारत की अध्यक्षता में हुए इस शिखर सम्मेलन की काफी सराहना हो रही है. वहीं जी 20 की समाप्ति के बाद अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को भारत की तरफ से कई बेहतरीन गिफ्ट दिए गए, जिसमें उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध बनारसी सिल्क साड़ी भी शामिल रहा.
गिफ्ट में बनारसी साड़ी भी शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति की पत्नी को आबनूस जाली के डिब्बे में बनारसी सिल्क स्टोल भेंट किया. बनारसी रेशम के स्टोल भारत के खूबसूरत खजानाओं में से एक है. वाराणसी में हस्तनिर्मित शानदार रेशम के धागे जटिल पैटर्न बनाते हैं, जो शहर की सांस्कृतिक समृद्धि और इसकी बुनाई विरासत को दर्शाते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बनारसी रेशम के स्टोल शादियों और विशेष अवसरों के लिए पसंद किए जाते हैं. उनकी चमकदार बनावट और जीवंत रंग उन्हें प्रतिष्ठित फैशन सहायक उपकरण बनाते हैं. चाहे कंधों पर लपेटा जाए या हेडस्कार्फ़ के रूप में पहना जाए, ये स्टोल कालातीत आकर्षण दर्शाते हैं. भारत में महिलाओं की अलमारी में ‘बनारसी साड़ी’ सबसे बेशकीमती संपत्ति में से रहती है,
आबनूस के बॉक्स में दिया गया गिफ्ट
बता दें कि अर्जेंटीना के राष्ट्रपति की पत्नी को बनारसी सिल्क को आबनूस की लकड़ी के जाली बॉक्स में प्रस्तुत किया गया है. जिसे केरल के कारीगरों द्वारा बेहद घने और महीन बनावट वाली भारतीय आबनूस की लकड़ी पर नाजुक जाली का काम करके हस्तनिर्मित किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT