फर्रुखाबाद: बिजली विभाग के SDO ने आतंकी ओसामा बिन लादेन की तारीफों के बांधे पुल!

फिरोज खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बिजली विभाग के इंजीनियर ने मृत आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ अभियंता बताते हुए उसकी फोटो अपने सरकारी आवास में चस्पा कर दी. बिजली विभाग के इंजीनियर आवास पर दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इंजीनियर ने फोटो हटा दिया.

फर्रुखाबाद के नवाबगंज स्थित विद्युत सब स्टेशन पर तैनात उपखंड अधिकारी इंजीनियर रविंद्र प्रकाश गौतम के बिजली घर परिसर में स्थित गेस्टरूम में दुर्दांत आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का फोटो लगा था.फोटो पर लिखा था- ‘श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन विश्व के सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता’.

ओसामा बिन लादेन की फोटो का किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बना लिया गया और वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद अभियंता द्वारा फोटो हटा दी गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की जानकारी होने पर अभियंता भूमिगत हो गया है. ढूंढने पर भी सामने नहीं आ रहा है. फिलहाल ये मामला चर्चा का विषय है. वहीं इस मामले में उच्च अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं बिजली विभाग के अभियंता द्वारा ओसामा बिन लादेन का फोटो लगाए जाने और ओसामा बिन लादेन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ अभियंता बताए जाने के मामले में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बिजली विभाग के अभियंता रवींद्र प्रकाश गौतम द्वारा आपत्तिजनक फोटो अपने कार्यालय में लगाया है. जिसकी जानकारी हुई है. इस मामले में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव के द्वारा जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई में SP दफ्तर के सामने पत्नी ने पति को पीटकर जमीन पर पटका, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT