इटावा में भीषण सड़क हादसा, बस और डंपर की टक्कर से 4 की मौत-45 घायल, CM योगी ने जताया दुख

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

दिवाली का त्योहार पर लोगों का आने जाना है का सिलसिला शुरू हो गया है. सभी लोग घर के लिए मिठाइयां लेकर त्यौहार मनाने पहुंच रहे हैं. सुरक्षित यात्रा से पहुंचना भी एक चुनौती बन गया है.

इटावा के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow express way) पर रविवार रात लगभग 2:00 बजे के करीब स्लीपर बस गोरखपुर से चलकर अजमेर की तरफ जा रही थी. उसमें लगभग 45 सवारियां यात्रा के दौरान सो रही थी, तभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर-103 और 104 के बीच में मौरंग से भरे डंपर का टायर फट जाने से तेज गति से आ रही प्राइवेट स्लीपर बस पीछे से टकरा गई.

दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही 4 लोगों की मृत्यु हो गई, जिसमें एक बच्ची भी शामिल है. इसके साथ-साथ लगभग 45 सवारियां घायल हो गईं, जिसमें 6 सवारियां गंभीर घायल अवस्था में हैं. पुलिस ने पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए सभी घायल यात्रियों को सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती कराया, जहां पर उपचार जारी है और मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

सैफई मिनी पीजीआई के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि हमारे पास 43 पेशेंट आ गए हैं. सात मरीज बहुत अधिक सीरियस हैं. 4 मरीज मृत अवस्था की स्थिति में लाए गए थे. यह बस गोरखपुर से अजमेर की तरफ जा रही थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

घायल यात्री अनिल हुड्डा ने बताया, “मैं लखनऊ से बैठा था बस में और जयपुर जा रहा था. एमजे ट्रैवलर्स की  बस पूरी तरह से फुल थी. बस का आगे का टायर निकल गया था. बस डिसबैलेंस हो गई थी और ट्रक में जाकर के टकरा गई थी. सभी यात्री सो रहे थे. सभी लोगों को रेस्क्यू करके पुलिस ने निकलवाया.”

हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया. साथ ही सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

सीएम योगी ने इटावा के डीएम और पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य के कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

गोरखपुर: वनवासियों के साथ दीपावली मनाएंगे CM योगी, गांवों को देंगे करोड़ों रुपये की सौगात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT