इन्वेस्टर समिट के बाद यूपी में रोजगार मेला, बढ़-चढ़कर युवाओं ने किया पंजीकरण

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रोजगार मेला का आयोजन हुआ. इस महोत्सव का आयोजन 2 दिनों के लिए लखनऊ के कॉल्विन तालुकदार कॉलेज मैदान में हुआ जिसमे युवाओं ने हजारों की संख्या में पंजीकरण कराया. इस मेगा जॉब फेयर में 30,000 से ज्यादा युवाओं ने विभिन्न प्राइवेट कंपनियों में पंजीकरण कराया है. लखनऊ में होने वाले दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) आयोजित किया.

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. मनीष मिश्रा ने कहा, नौकरी के इच्छुक अधिक उम्मीदवार इस आयोजन के लिए https://kaushalmahotsav.nsdcdigital.org पर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि भर्ती कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों से होंगी – जिनमें ऑटोमोबाइल, लॉजिस्टिक्स, उत्पादन, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान और पर्यटन शामिल हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने भी इस आयोजन में गहरी दिलचस्पी ली है, जो भाजपा के ‘मिशन रोजगार’ का हिस्सा है.

भाजपा नेता और राजनाथ के छोटे बेटे नीरज सिंह ने कहा कि यह पहल सही समय पर हो रहा है क्योंकि यह हाल ही में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के बाद आयोजित किया जा रहा है. जिसमें सामूहिक रूप से ₹35 लाख करोड़ से अधिक के समझौता ज्ञापनों पर कंपनियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे. इन कंपनियों को प्रशिक्षित मानव संसाधन की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT