देवरिया: जहरीले सांप के साथ स्टंट करना शख्स को पड़ा भारी, काटने से हुई मौत
देवरिया जिले में एक शख्स को जहरीले सांप के साथ स्टंट करना इस कदर महंगा पड़ा कि कलाबाजी दिखाने के दौरान उसकी जान चली गई.…
ADVERTISEMENT
देवरिया जिले में एक शख्स को जहरीले सांप के साथ स्टंट करना इस कदर महंगा पड़ा कि कलाबाजी दिखाने के दौरान उसकी जान चली गई.
गौरीबाज़ार थाना क्षेत्र के करमेल चौराहे का मामला है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
संतोष कुमार गौतम (उम्र 40 वर्ष ) एक जहरीले सांप को लेकर स्टंट कर रहा था.
वह सांप के मुंह मे उंगली डालता दिखता और उसे चूमता भी नजर आया.
ADVERTISEMENT
इतना ही नहीं, शख्स ने अपने गले और हाथ में भी सांप को लपेट रखा था.
इस स्टंट के दौरान उसे सांप ने काट लिया फिर भी उसे इसका एहसास नहीं हुआ.
ADVERTISEMENT
जब शख्स की हालत खराब हुई तो उसे गौरीबाजार CHC ले जाया गया. जहां स्थिति गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
मगर तब तक शख्स की जान चली गई थी.
ADVERTISEMENT