‘मैं दिल से चाहता था कि योगी जी सीएम न बनें…’, विकास दिव्यकीर्ति ने ऐसा क्यों कहा?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

‘दृष्टि IAS’ कोचिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति का यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

रविवार को ‘साहित्य आजतक’ कार्यक्रम के मंच से विकास दिव्यकीर्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं के बारे अपनी राय बताई.

विकास दिव्यकीर्ति से सवाल पूछा गया कि जो लोग संसद में हैं या संसद में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं उनपर आपकी प्रतिक्रिया क्या है. विकास दिव्यकीर्ति ने कुछ कहने से पहले स्पष्ट किया कि वह किसी दल से नहीं जुड़े हैं और हाल-फिलहाल में ऐसी कोई संभावना भी नहीं है.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर अपनी राय जाहिर करते हुए विकास दिव्यकीर्ति ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“जब योगी जी को सीएम बनाने का फैसला हो रहा था, उस समय दो-तीन उम्मीदवार थे. मैं दिल से चाहता था कि योगी जी सीएम न बनें. मेरे मन में उनकी छवि थी कि मठ के आदमी हैं, धर्म का आदमी सीधा राजनीति चलाएगा तो ठीक नहीं होगा. लेकिन उनके कार्यकाल में एक-दो मुद्दें छोड़ दें, तो मैं कहूंगा कि वो शानदार मुख्यमंत्री हैं और ये कहने में मुझे कोई आपत्ति नहीं.”

वहीं, पीएम मोदी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर विकास दिव्यकीर्ति ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री के रूप में मुझे नरेंद्र मोदी बेस्ट चॉइस लगते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल बेस्ट चॉइस लगते हैं. इस समय के हालात में मुझे अभी ऐसा कोई नेता नजर नहीं आ रहा जो मोदी से बेहतर पीएम बन पाए, और केजरीवाल से बेहतर सीएम बन जाए. मैं चाहता हूं कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम रहें, मोदी देश के पीएम रहें.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT