उत्तर प्रदेश में मुफ्त बिजली पाने के लिए करें ये काम, लास्ट डेट भी नजदीक है, पूरी डीटेल जानिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

 फ्री बिजली योजना
फ्री बिजली योजना
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने का सुनहरा अवसर उपलब्ध है. यूपी सरकार द्वारा किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस निजी नलकूप संचालक योजना की पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 16 अक्टूबर, 2024 कर दी गई है. यह योजना किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिससे उनकी खेती और उत्पादन को बढ़ावा मिल सके. 

किसान उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठाने के लिए शीघ्र पंजीकरण कराएं. पंजीकरण की प्रक्रिया सरल और सुविधाजनक है, जिससे अधिक से अधिक किसान इस योजना से जुड़ सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें. यह योजना प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के आर्थिक बोझ को कम करने और कृषि उत्पादन में सुधार लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. 

किन किसानों को मिलेगा लाभ?

  • निजी नलकूप संचालक योजना का लाभ लेने के लिए तब ही पात्र होंगे जब उनका बकाया बिल शून्य होगा.
  • नलकूप पर मीटर स्थापित होना अनिवार्य है. 
  • नलकूप का लोड 10 हार्सपावर (एचपी) है तो प्रति महीने 1045 यूनिट खपत पर पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. इससे अधिक खपत होने पर अतिरिक्त खपत का निर्धारित टैरिफ के अनुसार भुगतान करना पड़ेगा.
  • 10 एचपी से अधिक लोड होने पर फिक्स चार्ज में 50 प्रतिशत छूट रह जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT