पश्चिमी UP में 23-28 दिसंबर तक पड़ेगा घना कोहरा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, पश्चिमी यूपी में अगले 5 दिनों (23-28 दिसंबर) तक घने से बहुत घना कोहरा पड़ सकता है
ADVERTISEMENT
UP Weather News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, पश्चिमी यूपी में अगले 5 दिनों (23-28 दिसंबर) तक घने से बहुत घना कोहरा पड़ सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
23 दिसंबर को यूपी में होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 23 दिसंबर को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दिन कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज यानी 22 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, 23 दिसंबर को मौसम पूरी में बदलाव देखने को मिल सकता है. शनिवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
आज कहां-कहां पड़ सकती है ज्यादा ठंड?
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में 22 दिसंबर को जो जिले सबसे ठंडे रहने वाले हैं उनमें मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बरेली और कानपुर शहर के साथ ही गोरखपुर भी है. इन जिलों का अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT