श्रीकांत विवाद: सोसायटी में घुसने के मामले में गिरफ्तार युवकों के केस वापस लेने की मांग

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा में श्रीकांत त्यागी मामला फिर चर्चाओं में आ गया है. श्रीकांत त्यागी विवाद में सोसाइटी में घुसने के मामले में गिरफ्तार युवकों के मुकदमे वापस लेने के लिए शनिवार को त्यागी समाज के लोगों ने नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की थी. जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के त्यागी समाज के कई बड़े नेता भी पहुंचे थे.

श्रीकांत त्यागी प्रकरण में समाज के दस युवकों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था. समाज के लोगों ने कमिश्नर से मुलाकात कर मुकदमा वापस करने की बात कही थी, जिसके बाद कमिश्नर की तरफ से आश्वासन भी दिया गया था कि कोई भी गलत कार्यवाही इसमें नहीं की जाएगी.

हालांकि, इस मामले को लेकर गाजियाबाद में रविवार को त्यागी समाज से जुड़े लोगों द्वारा कॉन्फ्रेंस प्रेस कर आरोप लगाया था कि बीजेपी से जुड़े कुछ नेता इस मामले में राजनीति कर रहे हैं और मदद का दिखावा कर रहे हैं, जबकि श्रीकांत त्यागी के खिलाफ कार्यवाही की गई थी तो उस समय कोई सामने नहीं आया था.

गाजियाबाद में श्रीकांत त्यागी के समर्थक में त्यागी समाज द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. जहां काफी संख्या में त्यागी समाज से जुड़े लोग इकट्ठा हुए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे लोगों का कहना है कि कल जो त्यागी समाज के लोग नोएडा सीपी से मिले थे और श्रीकांत प्रकरण में त्यागी समाज के युवकों को वापिस लेने की मांग की थी, वो इस मांग का समर्थन करते हैं, लेकिन साथ ही कहा कि खुद श्रीकांत त्यागी के खिलाफ दर्ज किए गए सभी मुकद्दमे भी वापिस होने चाहिए.

लोगों का कहना है कि कम प्रकरण के समय कोई भी नेता सामने नहीं आया था, उस समय यह लोग कहा था कि बीजेपी की हाल के चुनाव में एक सीट पर हुई हार के बाद बीजेपी से जुड़े नेताओं का हृदय परिवर्तन हो रहा है, लेकिन ताकि समाज के लोग बीजेपी के साथ नहीं है और उनका राजनीतिक नेता श्रीकांत त्यागी और त्रिलोक त्यागी है. अब त्यागी समाज के लोगों को बरगलाने के लिए केस वापसी लेने की अपील की जा रही है, लेकिन अब त्यागी समाज से जुड़े लोग बीजेपी के इस झांसे में नहीं आएंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोएडा: मासूम भाई-बहन के साथ डिजिटल रेप करने के आरोप में 55 वर्षीय अधेड़ शख्स गिरफ्तार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT