UP रोडवेज की वेबसाइट पर हुआ साइबर अटैक, हमलावरों ने दिया 2 दिन का वक्त, मांगे ₹40 करोड़

अभिषेक मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Roadways Cyber Attack: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की वेबसाइट पर साइबर अटैक हो गया है. साइबर अटैक से यूपी रोडवेज की ऑनलाइन टिकट सर्विस वेबसाइट ठप हो गई है. इस हमले से यूपी रोडवेज की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हुई है और चरमरा गई है. हैकर्स ने 40 करोड़ की मांग की है और 2 दिन का समय दिया है. इसके साथ ही हैकर्स की तरफ से कहा गया है कि अगर 2 दिन में 40 करोड़ की रकम नहीं दी जाती है तो रकम को बढ़ाकर 80 करोड़ कर दिया जाएगा.

साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुई एफआईआर

यूपी परिवहन निगम ई टिकटिंग वेबसाइट पर हुए इस साइबर अटैक ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है. इस साइबर अटैक से पूरी बस ई टिकटिंग व्यवस्था यानी ऑनलाइन टिकट बुक करवाने की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. यात्री ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करवा पा रहे हैं. अब परिवहन निगम के जी.एम आईटी यजुवेंद्र सिंह ने साइबर क्राइम थाने में मामले को लेकर केस भी दर्ज करवा दिया है.

रैंसमवेयर के हमले की पुष्टि

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में रैंसमवेयर के हमले की पुष्टि हुई है. इस साइबर अटैक से पूरा का पूरा ई टिंकटिंग सिस्टम ठप हो गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वेबसाइट का प्रबंधन करने वाली कंपनी मैसर्स ओरियन प्रो ने वेबसाइट से डेटा रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम बनाई है. कंपनी की तरफ से हालातों को काबू में करने के लिए समय मांगा गया है.

अब यात्री कैसे कर सकेंगे टिकट बुकिंग

बता दें कि साइबर अटैक से यूपी परिवहन निगम की वेबसाइट ठप होने के बाद अब मैनुअल टिकटिंग के जरिए ही टिकट बुक हो रहे हैं. यात्री ऑनलाइन टिकिट बुक नहीं करवा पा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

परिवहन निगम ने क्षेत्रीय अधिकारियों को बस अड्डों और डिपो पर हर वक्त निगरानी के आदेश दे दिए हैं, जिससे की बसों का संचालन प्रभावित नो. वेबसाइट का संचालन करने वाली टीम साइबर अटैक के असर को खत्म करने की कोशिश कर रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT