सर्दी बढ़ी, छाया रहा घना कोहरा और विजिबिलिटी हुई कम, इन जिलों को लेकर अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में अब गलन भरी ठंड पड़नी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में जमकर कोहरा पड़ रहा है. इसके चलते शाम छह बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक लोगों को सफर करने में दिक्कत आ रही है…
ADVERTISEMENT
UP Mausam Samachar: उत्तर प्रदेश में अब गलन भरी ठंड पड़नी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में जमकर कोहरा पड़ रहा है. इसके चलते शाम छह बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक लोगों को सफर करने में दिक्कत आ रही है. वहीं, कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने के कारण सूबे में सड़क हादसे भी बढ़ गए हैं. इस बीच लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. अलर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे में कोहरा और बढ़ेगा जिससे विजिबिलिटी जीरो रहेगी. ऐसे में मौसम विभाग ने सलाह दी है कि लोग रात के समय सफर करने से बचें.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया, “कोहरा लगातार बढ़ रहा है, जिससे विजिबिलिटी शून्य हो गई है. खास तौर पर रात आठ बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक हाईवे, तराई क्षेत्र और जहां पर पेड़ अधिक हैं. वहां पर कोहरा सबसे ज्यादा रहेगा. ऐसे में लोग सावधानी से ही अपने घरों से बाहर निकलें. बहुत जरूरी ना हो तो रात में सफल न करें.”
इन 25 जिलों को लेकर जारी हुए अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि यूपी के कुल 25 जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इनमें खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, बहराइच, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, संतकबीर नगर, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा और जालौन जिला शामिल है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT