कबाब की सिकाई से मुस्लिमों ने पैदा किया कोयला-बिजली संकट? वायरल वीडियो कर देगा लोटपोट
पिछले कई दिनों से कोयला संकट को लेकर देश के पावर ग्रिड्स में बिजली के उत्पादन के प्रभावित होने की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं.…
ADVERTISEMENT
पिछले कई दिनों से कोयला संकट को लेकर देश के पावर ग्रिड्स में बिजली के उत्पादन के प्रभावित होने की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. यूपी तक ने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट्स में आपको दिखाया भी कि कैसे प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती की जा रही है. असल में ये बिजली राशनिंग का एक उपाय है, जिसे सरकारें फौरी तौर पर अपना रही हैं. इस बीच कोयला-बिजली संकट को लेकर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो असल में तो तंज है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स सच मानकर भी शेयर किए जा रहे हैं.
लोग सोशल मीडिया पर एक 29 सेकंड की वीडियो क्लिप शेयर कर रहे हैं. इस क्लिप में दो शख्स हैं, जो कोयले और बिजली संकट को लेकर बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक शख्स पूछ रहा है कि कबाब से कोयले का क्या संबंध है? दूसरा शख्स जवाब दे रहा है कि कबाबों की सिंकाई तो कोयले पर ही होती है. वह आगे कहते हैं, ‘ये संबंध पंखे का भी है, क्योंकि पंखा नहीं चलेगा तो कोयला कैसे जलेगा. तो बिजली की खपत के लिए भी हो सकता है कि कहीं न कहीं मुसलमान जिम्मेदार हो.’
सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों ने इस वायरल वीडियो को शेयर किया है. सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि ‘वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी’ से नया ज्ञान आया है. कुछ लोग वीडियो में मौजूद शख्स को ‘मासूम भक्त’ भी बता रहे हैं. ऐसे ही कुछ ट्वीट्स की बानगी यहां नीचे देखी जा सकती है.
कोयला की कमी का कारण मुसलमानों के द्वारा कबाब का खाना (बनाना) ऐसा ज्ञान “व्हाटस् ऐप” यूनिवर्सिटी में ही मिल सकता हैं??
The reason for the shortage of coal is the food (preparation) of kebabs by the Muslims.Such knowledge only “Whats App”University can get. @BakhtiyarAshra4 pic.twitter.com/SKw3xTVpLR— @bakhtiyar ashraf qureshi ?بختیاراشرف قریشی? (@BakhtiyarAshra4) October 14, 2021
मुसलमान सब कोयला पे कबाब भून भून के #कोयला ख़त्म कर दिया है :मासूम भक्त@ShayarImran@wasiiyc @hasanfaizulkhan @FarhanZuberiAMU @MohdSalmanGori2 @DilwarSiddiqui @AbdulQadeer__ @A_Q_Jilani_AMU @MaskoorUsmani @naim_sagar pic.twitter.com/26bIwtX1cs
— Javed Ali Khan (@JavedAl47274818) October 14, 2021
हमें यह वीडियो राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर भी मिला. यहां भी पहले वीडियो में मौजूद शख्स को ‘भक्त’ बताया गया, लेकिन बाद में ट्वीट के रिप्लाई में पूरा वीडियो ट्वीट किया गया है, जो असल कहानी बयान करता है.
लीजिए सुन लीजिए इस भक्त को….
बिजली संकट का कारण भी मुसलमान हैं क्योंकि ये कबाब कोयले पे सेंक कर खाते हैं जिसकी वजह से कोयला कम पड़ गया है।चचा काटजू फिर याद आ गए।#बिजली_संकट pic.twitter.com/GdkpqY25Sm
— Rashtriya Ulama Council (RUC) (@RUConline) October 13, 2021
असल में यह पूरा वीडियो 2 मिनट 20 सेकंड का है. इसे एक न्यूज चैनल के पत्रकार नरेंद्र प्रताप के ट्विटर हैंडल पर देखा जा सकता है. नरेंद्र प्रताप ने 12 अक्टूबर को इस वीडियो को ट्वीट किया है. इस वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम उन्होंने राशिद खान बताया है, जो मेरठ के पत्रकार हैं. नरेंद्र प्रताप के ट्विटर हैंडल पर मौजूद इस पूरे वीडियो को यहां नीचे देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कोयला संकट की जड़ #मेरठ में मिली है
नायाब शख़्सियत राशिद ख़ान से सुनिये pic.twitter.com/WG9cCK6FYS— Narendra Pratap (@hindipatrakar) October 12, 2021
असल में यहां कथित कोयले और बिजली संकट को लेकर एक तंज किया गया है. इसे ही लोग सोशल मीडिया पर सच मानकर शेयर कर रहे हैं.
आपको बता दें कि कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को माना है कि कुछ खदानों के बंद होने और कुछ अन्य खदानों में मॉनसून की बारिश के कारण पानी भरने से यह कोयला संकट पैदा हुआ है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्थिति में सुधार हो रहा है.
ADVERTISEMENT