देश के लिए बलिदान देने की जरूरत पड़ी, तो जवानों ने कभी संकोच नहीं किया: CM योगी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने देश के वीर जवानों की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि देश के लिए जब भी उन्हें सर्वोच्च बलिदान देने की आवश्यकता पड़ी, तो उन्होंने कभी संकोच नहीं किया.

मुख्यमंत्री ने शनिवार को यहां ‘सब एरिया सेन्ट्रल कमांड’ में देश के वीर जवानों और शहीदों के परिजन को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर सम्मानित करने के बाद समारोह में कहा,

“यह नया भारत दुनिया में नये विश्वास का प्रतीक है और इसके बहादुर जवान भारत की सुरक्षा, संप्रभुता, एकता एवं अखंडता को सुरक्षित और अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए तत्पर हैं.”

योगी आदित्‍यनाथ

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्‍होंने कहा, “वैश्विक मंच पर भी भारत के जवान शांति एवं सुरक्षा की स्थापना के लिए अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हैं। हमारे जवान हमेशा देश के बारे में सोचते हैं. जब भी उन्हें सर्वोच्च बलिदान देने की आवश्यकता पड़ी, तो उन्होंने कभी संकोच नहीं किया.” योगी ने कहा कि शांतिकाल में देश में आई विभिन्न आपदाओं से निपटने में भी सेना ने मदद की.

सीएम योगी ने कहा कि वीर जवानों, उनके परिवारों तथा वीर माताओं को सम्मानित करने के इस कार्यक्रम से जुड़कर उन्हें अत्यंत गौरव की अनुभूति हुई है.

बकौल सीएम योगी, “आजादी के बाद भी भारत की सुरक्षा, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए 1947-48, 1962, 1971 तथा 1999 में हुए युद्धों से देश को जूझना पड़ा था. अनेक अन्य अवसरों पर भी भारत के बहादुर जवानों ने देश की एकता एवं अखण्डता को बनाए रखते हुए उसकी स्वाधीनता की रक्षा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.”

एक सरकारी बयान के अनुसार, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय के पिता गोपी चंद पांडेय, कीर्ति चक्र से सम्मानित मेजर अशोक कुमार सिंह, वीर चक्र से सम्मानित कर्नल विमल किशनदास बैजल, मेजर विष्णु स्वरूप शर्मा, शहीद हवलदार कुंवर सिंह चौधरी की पत्नी वीर नारी लक्ष्मी देवी, शहीद नायक राजा सिंह की पत्नी वीर नारी चन्द्रा देवी, मेजर धीरेन्द्र नाथ सिंह, ब्रिगेडियर नवीन सिंह, शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद मेजर कमल कालिया की पत्नी वीर नारी अर्चना कालिया, शहीद मेजर समीर उल इस्लाम की पत्नी फौजिया इस्लाम, शहीद लेफ्टिनेंट हरि सिंह बिष्ट की मां शांति बिष्ट, मानद कैप्टन चंचल सिंह तथा शहीद कर्नल मुनींद्र नाथ राय की पत्नी वीर नारी प्रियंका राय को सम्मानित किया.

ADVERTISEMENT

बयान के अनुसार, गत एक वर्ष के दौरान कर्तव्य पालन करते हुए शहीद हुए उत्तर प्रदेश के शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की पत्नी वीर नारी कामिनी सिंह, शहीद सिपाही सूरज सिंह की पत्नी वीर नारी रंजीत कौर तथा शहीद सिपाही संतोष यादव की पत्नी वीर नारी धर्मशिला देवी को भी सम्मानित किया गया.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

फिरोजाबाद: शरारती तत्वों ने CM योगी की तस्वीर पर पोती कालिख, हरकत में आई पुलिस, FIR दर्ज

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT