CM योगी ने PM मोदी को भेंट की श्रीकृष्ण की मूर्ति, बीजेपी विधायक बोले- अब मथुरा की बारी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी समेत पूरे देश में एक बार फिर मंदिर-मस्जिद का मामला गरमाया हुआ है. अयोध्या विवाद के निपटारे के बाद ऐसी चर्चाएं थीं कि आने वाले वक्त में काशी और मथुरा के विवाद पर भी राजनीति देखने को मिल सकती है. इसकी शुरुआत काशी की ज्ञानवापी मस्जिद से हो गई है, जहां कोर्ट के आदेश के बाद किए जा रहे सर्वे में हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मिलने का दावा किया है. इसके साथ ही मथुरा में भी श्रीकृष्णजन्मभूमि और शाही ईदगाह को लेकर कोर्ट में मामला चल ही रहा है. इन सबके बीच कानपुर के बिठूर से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने ऐसी बात कह दी है, जो इस ओर इशारा करती नजर आ रही है कि अब मथुरा के लिए भी ‘तैयारी’ की जा रही है.

असल में मथुरा विवाद को लेकर नई सुगबुगाहट की शुरुआत पीएम मोदी और सीएम योगी की एक तस्वीर सामने आने के बाद हुई है. पिछले दिनों बुद्ध पूर्णिमा पर लुंबिनी और कुशीनगर की यात्रा से लौट पीएम मोदी लखनऊ में सीएम योगी और उनके मंत्रियों से मिले थे. इस दौरान सीएम योगी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों संग पीएम मोदी को श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट की थी.

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आते ही यूजर्स इसे वर्तमान में काशी यानी वाराणसी में चल रहे ज्ञानवापी विवाद के बाद मथुरा में मौजूदा धार्मिक विवाद से जोड़कर देखने लगे. इसी बीच बिठूर से बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने भी यह तस्वीर ट्वीट करते हुए अपने ‘मन की बात’ कह दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीजेपी विधायक ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘अयोध्या और काशी हो गया, अब है मथुरा की बारी! मथुरा भी सजने लगी है …. जय जय श्री कृष्णा.’ उनके इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को यहां नीचे देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि पिछले दिनों ज्ञानवापी सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि मस्जिद में वजू स्थल पर शिवलिंग मिला है. हालांकि मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा बता रहा है. इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद ने एक अलग रूप ले लिया है. इस विवाद का असर मथुरा के धार्मिक विवाद पर भी देखने को मिला है.

मथुरा की अदालत में चल रहे श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद प्रकरण में श्रीकृष्ण जन्मभूमि आंदोलन समिति के अध्यक्ष एवं एक मामले में वादी एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने अर्जी देकर शाही ईदगाह परिसर को सील करने की मांग की है. एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जबसे इस संबंध में वाद दाखिल किया गया है प्रतिवादी पक्ष शाही ईदगाह इंतजामिया कमेटी के लोग ईदगाह से उसके हिन्दू मंदिर होने से संबंधित वहां मौजूद साक्ष्यों को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं.

ऐसी स्थिति में बीजेपी विधायक का ट्वीट कहीं न कहीं यह संकेत जरूर दे रहा है कि आने वाले वक्त में मथुरा के धार्मिक विवाद का राजनीतिक रंग भी देखने को मिल सकता है.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT