CM योगी, केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक और मायावती ने इस तरह दीं दिवाली की शुभकामनाएं

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लोगों को दिवाली की बधाई दी और कामना की कि यह त्योहार उनके लिए खुशी और समृद्धि लाए.

सीएम ने ट्वीट कर कहा,

“समाज में व्याप्त हर प्रकार के अंधकार के विरुद्ध ‘प्रकाश’ की शाश्वत विजय के अमर प्रतीक, महापर्व दीपावली की सभी को बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. इस पावन प्रकाश पर्व पर कामना है कि अखिल जगत ‘राममय’ हो. मां लक्ष्मी की कृपा से सभी का जीवन सुख-समृद्धि और सद्भाव के उजास से आलोकित हो.”

योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “आस्था व प्रकाश के महापर्व दीपोत्सव (दीपावली) की समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इस पावन पर्व पर लक्ष्मी-गणेश जी आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व शांति की वर्षा करें.”

ADVERTISEMENT

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “सभी प्रदेशवासियों को #दीपावली, #गोवर्धन_पूजा#भाई_दूज की हार्दिक शुभकामनाएं. खुशियों व प्रकाश का यह महापर्व सभी के जीवन को नई ऊर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करे.”

यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, “यूपी सहित समस्त देशवासियों व सभी भाई-बहनों को दीपावली, गोवर्द्धान पूजा तथा भैयादूज पर्व की हार्दिक बधाई एवं अनेकों शुभकामनाएं. सभी के जीवन में सुख, शान्ति व समृद्धि आए, यही कामना. वैसे अध्यात्मिकता के लिए जरूरी है कि त्योहारों को उसकी मूल भावना व सादगी के साथ मनाया जाए.”

ADVERTISEMENT

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “हर्षोल्लास एवं प्रकाशोत्सव के पावन पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. ये दिवाली आपके घर खुशियां और मंगल लाएं.”

इस बार की दिवाली से दीये बनाने वालों में जगी उम्मीद, क्या इनके भी घरों में जलेंगे दीए?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT