UP में भर्तियों और भर्ती परीक्षाओं को लेकर सीएम योगी ने दिए ये अहम निर्देश, अभ्यर्थी जरूर जान लें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Yogi Adityanath
Yogi Adityanath
social share
google news

UP News: विधानसभा चुनाव-2027 को लेकर यूपी की योगी सरकार एक्टिव हो गई है. अब सरकार का ध्यान भर्तियों पर आ गया है. हाल ही में योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का सफल आयोजन करवाया है. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रियाओं के संबंध में बैठक की. इस बैठक में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष,  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष,  विद्युत सेवा आयोग के अध्यक्ष,  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सहकारी संस्थागत सेवा मंडल के अध्यक्ष समेत शासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. 

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न बोर्ड व आयोगों के अध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्तमान में की जा रही सभी भर्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और सभी बोर्ड व आयोगों को निर्देश दिए की रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी व समयबद्ध ढंग से पूरा कराया जाए. 

भर्ती प्रक्रिया को लेकर पेंडेंसी न हो- योगी आदित्यनाथ

बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रदेश में ई-अधियाचन पोर्टल की व्यवस्था की गई है. सभी विभाग इसका उपयोग कर अधियाचन प्राप्त करें. जिन विभागों में नियुक्ति की जानी है, वहां से तत्काल अधियाचन आयोग को भेजकर नियुक्ति प्रक्रिया को संपन्न कराया जाए. मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि किसी भी विभाग की तरफ से भर्ती प्रक्रिया को लेकर पेंडेंसी न हो.  हर हाल में समयसीमा के अंदर सुचारू रूप से सभी प्रक्रियाएं संपन्न की जाएं.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि  ट्रांसपोर्ट, एजेंसी एवं परीक्षा केंद्रों के चयन की प्रक्रिया में सावधानी बरती जाए. गोपनीयता हर हाल में सुनिश्चित की जाए. अधिकृत एजेंसी के साथ चयन बोर्ड व आयोग का एमओयू भी होना चाहिए.

परीक्षा केंद्रों को लेकर भी सीएम योगी ने दिया निर्देश

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा केंद्रों को लेकर भी निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, किसी भी प्राइवेट संस्था को परीक्षा केंद्र न बनाया जाए. केवल राजकीय व राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाए. परीक्षा केंद्र का चयन जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में किया जाए. सीएम योगी ने निर्देश दिया कि परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के दौरान ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व सीसीटीवी की भी सहायता ली जाए. अफवाह को रोकने पर पूरा ध्यान दिया जाए. 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT