चंदौली: शराब की दुकान बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने शॉप में की तोड़फोड़
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में शराब की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. दुकान बंद करने की…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में शराब की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. दुकान बंद करने की मांग को लेकर कई दर्जन महिलाएं और पुरुष शराब की दुकान पर पहुंच गए. आरोप है कि उन्होंने अंग्रेजी शराब और देसी शराब की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की.
आक्रोशित ग्रामीणों ने न सिर्फ दुकान में तोड़फोड़ की, बल्कि सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया और शराब की बोतलों को सड़क पर फेंक कर नष्ट कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया.
ग्रामीणों का आरोप है कि शराब की दुकान होने से गांव के पुरुष शराब पीते हैं और घर में जाकर मारपीट करते हैं. उधर, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच-पड़ताल के बाद जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में अंग्रेजी शराब और तहसील शराब का ठेका है. पिछले दिनों यहां पर कुछ लोगों ने शराब पीकर मारपीट की थी, जिसमें एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हुई हो गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि शराब की दुकान यहां से हटा दी जाए, ताकि उनके घरों के पुरुष शराब पीकर मारपीट ना करें. इसी को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने शराब की दुकान पर हल्ला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की. दुकानदारों का यह भी आरोप है कि तोड़फोड़ करने वाले लोग उनके गल्ले से कैश भी उठा ले गए.
उधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित महिलाओं और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में दुकान होने की वजह से लोग छोटे-छोटे बच्चों को शराब देने के लिए भी लेते हैं जिससे उनके ऊपर खराब असर पड़ रहा है. साथ ही शराब पीकर लोग आपस में मारपीट भी कर लेते हैं.
वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
झाड़-फूंक से इलाज का दावा करने वाले चंदौली के ‘पिंटू बाबा’ पर महिला ने लगाया रेप का आरोप
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT