प्लास्टिक के झोले से निकलने लगीं नोटों की गड्डियां, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, मिले इतने लाख रुपये
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने 80 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. जिसे प्लास्टिक के झोले में भरकर वाराणसी से कोलकाता ले जाया जा रहा था.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने अवैध रकम के ट्रांसपोर्ट करने का एक हैरान करने वाला मामला है. चेकिंग के दौरान जीआरपी ने 80 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. जिसे प्लास्टिक के झोले में भरकर वाराणसी से कोलकाता ले जाया जा रहा था.पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, नया साल आने वाला है और माघ मेले की शुरुआत भी होने वाली है. जिसको लेकर जीआरपी के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं, क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एक बड़ा रेलवे स्टेशन है और यहां से हजारों की तादाद में लोग ट्रेन में चढ़ते और उतरते हैं. लिहाजा यहां पर विशेष चौकसी बरती जाती है.
सुरक्षा के दृष्टिगत जीआरपी के जवान चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान उनकी नजर साधारण से दिखने वाले इन तीन युवकों पर पड़ी. इन तीनों युवकों के पास प्लास्टिक के दो बड़े झोले मौजूद थे. पहले तो पुलिस के जवानों को यह लगा कि हो सकता है इन झोलों में कहीं शराब की तस्करी तो नहीं हो रही है, लेकिन जब शक के आधार पर जीआरपी के जवानों ने प्लास्टिक के इन झोलों की तलाशी ली तो वे हैरान रह गए.
प्लास्टिक के इन झोलों में पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं. जिसे पुराने कपड़े से ढक कर रखा गया था. पुलिस इन तीनों युवकों को पड़कर जीआरपी थाने ले आई.साधारण से दिखने वाले इन तीनों युवकों के पास मौजूद इन दो झोलों में कुल 80 लाख रुपये रखे हुए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि यह धनराशि ज्वेलरी के कारोबारी की है, जिसे अवैध तरीके से वाराणसी से कोलकाता ले जाया जा रहा था. फिलहाल जीआरपी ने इस भारी रकम की बरामद की सूचना इनकम टैक्स और अन्य संबंधित एजेंसियों को भी दे दी हैं, लेकिन इतनी भारी रकम को झोले में छुपा कर ले जाए जाने के इस तरीके से पुलिस के अधिकारी भी हैरान हैं.
पुलिस ने क्या बताया?
जीआरपी वाराणसी क्षेत्र के डिप्टी एसपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए. उनसे पूछताछ की गई तो उनके पास मौजूद प्लास्टिक के झोले में कुल 80 लाख रुपए बरामद हुए हैं. इस मामले में इनकम टैक्स को भी सूचना दे दी गई है, जिनके द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. यह लोग बनारस से हावड़ा जा रहे थे और यह तीनों लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
2023 में जनवरी से लेकर अब तक जीआरपी डीडीयू द्वारा 6 करोड़ 1 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं. अभी तक जितने भी नोटों की बरामदगी हुई है, उसमें पिट्ठू बैग या सूटकेस में नोट लेकर जाते थे. यह पहली बार है कि प्लास्टिक के झोले में पैसा लेकर जा रहे थे, ताकि यह लोग पुलिस को चकमा दे सकें. ऐसा मामला पहली बार में सामने आया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT