आगरा में साइकिल के फ्रेम में फंसी सांड की गर्दन, छटपटाता रहा ‘बेजुबान’, फिर थक हार कर…
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सांड अपनी गलती से मुश्किल में फंस गया. दरअसल, डौकी थाना क्षेत्र में मंगलवार को सब्जी मंडी की हाट…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सांड अपनी गलती से मुश्किल में फंस गया.
दरअसल, डौकी थाना क्षेत्र में मंगलवार को सब्जी मंडी की हाट लगी थी. हाट में सड़क किनारे साइकिल खड़ी थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
तभी वहां काले रंग का सांड आया. देखते ही देखते सांड ने अपनी गर्दन साइकिल के अंदर फंसा दी.
इसके बाद जब सांड ने खुद अपनी गर्दन बाहर निकालने की कोशिश की तो बाजार में भगदड़ मच गई.
ADVERTISEMENT
साइकिल के फ्रेम में फंसा सांड अपने को बाहर निकालने के लिए बुरी तरह छटपटाता और इधर से उधर गिरता-पड़ता-दौड़ता रहा.
आखिर में सांड थक हारकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद ग्रामीणों ने काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद सांड की गर्दन को साइकिल से बाहर निकाला.
ADVERTISEMENT
साइकिल से गर्दन बाहर निकलने के बाद सांड वहां से चला गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT