यूपी विधानसभा में बजट पारित, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

यूपी तक

ADVERTISEMENT

यूपी विधानसभा के अंदर का नजारा
यूपी विधानसभा के अंदर का नजारा
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा में शनिवार को वित्त वर्ष 2024-2025 के प्रस्तावित आय-व्ययक (बजट) को मंजूरी मिल गई और इसी के साथ ही निर्धारित अवधि से दो दिन पूर्व विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. 

विधानसभा में शनिवार को राज्य के वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना ने 2024-2025 के प्रस्तावित बजट को पारित करने के लिए सदन के समक्ष उप्र विनियोग विधेयक, 2024 पेश किया. विधेयक के पक्ष में बहुमत होने से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इसके पारित किये जाने की घोषणा की. 

वित्त मंत्री खन्ना ने पांच फरवरी को विधानसभा में सात लाख 36 हजार 437 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. सदन में कार्यवाही में सहयोग के लिए विधानसभा अध्यक्ष महाना और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना ने सभी दल के नेताओं और सदस्यों के प्रति आभार जताया. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 खन्‍ना ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव रखा, अध्यक्ष महाना ने विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की.  विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही दो फरवरी से 12 फरवरी तक निर्धारित थी. विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे द्वारा विधायकों को दिए गए पत्र में विधानसभा की कार्यवाही 12 फरवरी तक के लिए निर्धारित की गई थी. 

विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही दो फरवरी से 10 फरवरी तक कुल 55 घंटे नौ मिनट तक चली. सदन की कार्यवाही एक मिनट के लिए भी स्थगित नहीं हुई. 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT