‘बृजभूषण की 9 जून तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो देशभर में होंगे प्रदर्शन’, खापों का सरकार को अल्टीमेटम

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवान एक महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवान उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. वहीं पहलवानों के इस प्रदर्शन के बीच पहलवानों के आंदोलन को किसानों ने पूरी तरह से सपोर्ट कर दिया है. किसानों ने शुक्रवार को उनके सपोर्ट में कुरुक्षेत्र में महापंचायत की गई, जिसके बाद सरकार का अल्टीमेटम दिया गया है.

महापंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने बताया- हमने निर्णय लिया कि सरकार को पहलवानों की शिकायतों का समाधान करना चाहिए. राकेश टिकैत ने कहा कि, ‘सरकार के पास 9 जून तक समय है, सरकार जैसे भी बातचीत करना चाहते हैं वो वैसे कर लें. बच्चे (पहलवान) बहुत दुखी हैं. उनको धमकियां मिल रही हैं. हमारी पहली प्राथमिकता है कि सरकार उन पर (पहलवान) दर्ज मामले को वापस लें और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी करें अन्यथा हम आंदोलन करेंगे. ‘

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं महापंचायत के बाद खाप नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई तो आंदोलन की घोषणा की जाएगी. गौरतलब है कि महिला पहलवान के साथ यौन शोषण के आरोपों में घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की 5 जून को होने वाली जन चेतना महारैली स्थगित हो गई है. 5 जून को अयोध्या के राम कथा पार्क में यह महा रैली होनी थी. बृजभूषण शरण सिंह ने इस रैली में 11 लाख लोगों के जुटने का दावा किया था.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT