नेताजी को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे नीतिश कुमार, बोले- अब अखिलेश को आगे प्रमोट करना है

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) पंचतत्व में विलीन हो गए. मंगलवार को नेता जी के पैतृक गांव में सैफई में उनका अंतिम संस्कार हुआ. बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) उन्हें श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार से मिलने सैफई पहुंचे. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अब अखिलेश यादव को प्रमोट करना है.

सैफई पहुंचे नीतीश कुमार ने मुलायम सिंह यादव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव से गले मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. अखिलेश यादव के साथ नीतीश कुमार जमीन पर बैठकर दुख की इस घड़ी में उन्हें हौसला दिया.

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि नेता जी का न रहना यूपी के लिए बल्कि पूरे देश के लिए नुकसान है. हम लोग चाहते हैं की सब लोग मिल कर चले, लेकिन अभी ये बात करना सही नहीं है, अभी ये दुख की घड़ी है. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमने पहले भी सबको जोड़ने की कोशिश की थी और अभी भी हमलोग यही चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग एकजुट हो सके.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि नेता जी का न रहना यूपी के लिए बल्कि पूरे देश के लिए नुकसान है. हम लोग चाहते हैं की सब लोग मिल कर चले, लेकिन अभी ये बात करना सही नहीं है, अभी ये दुख की घड़ी है. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमने पहले भी सबको जोड़ने की कोशिश की थी और अभी भी हमलोग यही चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग एकजुट हो सकें.

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी और बिहार कोई अलग चीज नहीं है. हम एक साथ हैं, जब पार्टी जनता दल थी तब मैं उत्तर प्रदेश का प्रभारी था. हमारा यूपी में आना-जाना लगा रहता था. बिहार के सीएम ने कहा कि हमारा यूपी से नाता बहुत पहले से है. उन्होंने आगे कहा कि हम सब एक साथ हो जाएंगे तब विकास होगा.

ADVERTISEMENT

मुख्तार अंसारी के करीबी पर गाजीपुर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT