बरेली के युवक का पाकिस्तानी लड़की से है संबंध? एनआईए ने घर पर मारा छापा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एनआईए का छापा पड़ गया. बताया जा रहा है कि बरेली के थाना आंवला में एनआईए टीम ने छापा मारा. चर्चा आ रही है कि आंवला के मोहल्ला पक्का कटरा ग्वाल टोली इदरीश खान वाली गली में एनआईए टीम स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची. हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से पुलिस-प्रशासन और संबंधित अधिकारियों ने इस संबंध में किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की है, ना ही किसी प्रकार का मीडिया में कोई बयान जारी किया है.

युवक का है पाकिस्तानी कनेक्शन

बरेली में रहने वाले युवक का कथित तौर पर पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. रविवार सुबह लखनऊ मुख्यालय से आई एनआईए टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ युवक के घर पहुंची और जांच पड़ताल करने लगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कहा यह भी जा रहा है कि युवक और उसका बड़ा भाई घर पर ही मिल गया है, जिससे टीम के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि, इस संबंध में पुलिस- प्रशासन और संबंधित अधिकारियों ने किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की है.

मोहल्ले में मचा हड़कंप

बरेली के युवक के पाकिस्तानी कनेक्शन मिलने के बाद बरेली और आंवला में हड़कंप मच गया. कार्रवाई से मोहल्ले में खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि जांच टीम ने युवक के मोबाइल को जब्त कर लिया.

ADVERTISEMENT

युवक करता है पेंटर का काम

बताया जा रहा है कि एनआईए टीम ने दोनों युवकों से काफी देर तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद एनआईए टीम युवक का मोबाइल साथ ले गई. बताया यह भी जा रहा है कि युवक पुताई के तौर पर काम करता है.

दुबई में हो गई थी दोस्ती

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि आंवला का रहने वाला युवक एक बार दुबई में काम करने गया था. वहां उसकी पाकिस्तान की रहने वाली एक लड़की से दोस्ती हो गई और दोस्ती का सिलसिला लगातार चलता रहा. लगातार बातचीत भी होती रही और टीम के अधिकारी इस जांच में जुटे हैं कि इन दोनों के बीच किस प्रकार की बातचीत होती थी.

युवक की नहीं हुई है गिरफ्तारी

इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों की ओर से अभी तक किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है, ना ही किसी प्रकार का कोई बयान दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के घर पर काफी देर तक पूछताछ हुई.

जांच में युवक के खाते में पाकिस्तान से पैसे आने की बात सामने आई है. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस खाते की जांच कर रही, लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT