बांदा: बेटे की शादी से पहले पिता ने खुद को गोली मार कर ली आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक और किसान ने आर्थिक तंगी के चलते तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. गोलियों…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक और किसान ने आर्थिक तंगी के चलते तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे की बारात थी और पैसों की जरूरत थी, जिसका इंतजाम नहीं हो पा रहा था. उसी आवेश में मानसिक तनाव में आकर किसान ने आत्महत्या कर ली.
घटना से घर-परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक के जेब से 6 जिंदा कारतूस भी मिले हैं.
मामला तिंदवारी थाना के सेमरी गांव का है, जहां के रहने वाले श्याम गोपाल बाजपेई पेशे से किसान हैं. उनके बेटे की शादी 10 मार्च को है. शादी के वजह से पैसों की इंतजाम न होने से मानसिक तनाव में रहते थे. सोमवार शाम घर के पास खुद को तमंचे से गोली मार लिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गोली की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. परिजन तत्काल अस्पताल लेकर गए, जहां से मेडिकल कॉलेज बांदा रेफर कर दिया गया. मेडिकल कालेज में डॉक्टरो ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना से परिवार में कोहराम मच गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उसी दौरान मृतक के जेब से 6 जिंदा कारतूस भी मिले हैं.
ADVERTISEMENT
DSP गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि थाना तिंदवारी के सेमरी गांव में श्याम गोपाल बाजपेई उम्र 54 वर्ष ने 315 बोर के अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर घर के सामने आत्महत्या कर ली. परिजनों के द्वारा पूछताछ में बात सामने आई है कि मृतक के पुत्र की कुछ दिन बाद शादी थी. पैसों का इंतजाम नहीं हो रहा था,जिस कारण डिप्रेशन में आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है. परिजनों की सूचना पर चौकी पुलिस ने जाकर मेडिकल कालेज बांदा में पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही थी. उसी दौरान 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT