बांदा : यमुना नदी में डूबी नाव, 4 लोगों की मौत और 20 लापता, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बांदा जिले के मरका क्षेत्र से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही एक नौका बृहस्पतिवार को यमुना नदी में डूब गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्‍य लापता हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र के यमुना घाट से दोपहर को करीब 30-35 लोगों से भरी एक नौका फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही, तभी बीच जलधारा में तेज हवा का झोंका आने से नौका डगमगा कर पलट गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक चार लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं, जिनकी शिनाख्‍त की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि करीब आठ लोग तैरकर बाहर आ गये जबकि कम से कम 20 अन्‍य लापता हैं. अधिकारी ने बताया कि गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया जिले के सभी अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बांदा: सोते समय एक ही परिवार के 4 बच्चों को जहरीले कीड़े ने काटा, 3 भाई-बहनों की मौत

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT