सरकारी दस्तावेजों में ‘मृत’ बुजुर्ग को 24 घंटे में DM ने ऐसे कर दिया ‘जिंदा’, खुद जानिए
‘साहब, मैं जिंदा हूं लेकिन खतौनी में मार दिया गया हूं’ यह बोल बहराइच डीएम के सामने हाथ जोड़कर वृद्ध जुम्मन रो पड़ा था. वृद्ध…
ADVERTISEMENT
UpTak
‘साहब, मैं जिंदा हूं लेकिन खतौनी में मार दिया गया हूं’ यह बोल बहराइच डीएम के सामने हाथ जोड़कर वृद्ध जुम्मन रो पड़ा था.
वृद्ध जुम्मन ने समाधान दिवस पर डीएम को भावुक होकर अपनी पीड़ा सुनाई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके बाद डीएम ने 24 घंटे में सरकारी दस्तावेजों में जुम्मन को जिंदाकर उन्हे खतौनी सौंप दी.
डीएम ने जुम्मन को दफ्तर बुलाकर सम्मान के साथ दुरुस्त खतौनी सौंपी.
ADVERTISEMENT
सरकारी दस्तावेजों में चार साल से मरा जुम्मन खुद को जिंदा साबित करने के लिए चार साल से तहसील के चक्कर लगा रहा था.
वहीं, डीएम ने लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
जिंदा होने का सुबूत पाकर जुम्मन के बेटे ने डीएम और प्रदेश के सीएम योगी की तारीफ की है.
ADVERTISEMENT