आजमगढ़ में बिना शादी लड़की ने प्रेमी के लिए रखा करवाचौथ व्रत, इस कहानी की हुई हैपी एंडिंग

राजीव कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आजमगढ़ के रानी की सराय में एक लड़की ने बगैर शादी किए ही प्रेमी के लिए करवा चौथ का व्रत रख लिया.

मामला रानी की सराय के मझगावा गांव का है, जहां की लड़की को खाझेपुर निवासी युवक से प्रेम था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

करवाचौथ व्रत के दिन सुहागिन महिला की तरह प्रेमिका ने भी व्रत रखा. परिवार के लोगों को यह किस्सा पता चल गया.

और तो और, युवक भी शाम को अपना चेहरा दिखाने के लिए प्रेमिका के घर आ गया. मामला थाने तक पहुंचा गया.

ADVERTISEMENT

हालांकि प्रेमी और प्रेमिका, दोनों ही बालिग थे तो आखिरकार रास्ता सुलह-समझौते का ही निकाला गया.

दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद कस्बे के रानीपोखरा दुर्गा मंदिर मे दोनों की शादी हो गई.

ADVERTISEMENT

लड़की भी विदा होकर लड़के संग अपने ससुराल चली आई है.

फिलहाल इलाके में यह शादी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है.

क्लिक कर देखें वायरल खबरें!

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT