आजमगढ़: नाबालिग बच्चे को बिजली के खंभे में बांधकर दी तालिबानी सजा, वीडियो वायरल

राजीव कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आजमगढ़ (Azamgarh News) बरदह थाना अंतर्गत हदीसा गांव में मोबाइल चोरी की आशंका पर एक 10 वर्षीय किशोर को बिजली के खंभे में बांधकर तालिबानी सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

इस घटना की सूचना पीड़ित के पिता ने थाने को दी तो पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए बच्चे को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस ने प्राप्त तहरीर के मुताबिक नामजद व अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 506, 504 और 2015 किशोर न्याय अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

एसपी सिटी ने इस पूरे प्रकरण पर जो लोग वीडियो में दिख रहे हैं उनके ऊपर भी आईपीसी की 120B का मुकदमा दर्ज कर उन पर भी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है.

बताया गया कि पीड़ित के पिता ने लिखित थाने में तहरीर दी है, जिसमें 10 वर्षीय बच्चे को तालिबानी सजा देते हुए उसे बिजली के खंभे में बांधकर मारा-पीटा गया. घटना की सूचना पर पहुंचे लोगों ने उसे छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी लगभग 3 घंटे बांधकर मारे पीते जाने वह बिना पानी मांगे मुंह में मिर्च डालकर बच्चे से मोबाइल चोरी का देवरा मांगा जा रहा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस पूरे मंजर पर किसी ने भी उस बच्चे को छुड़ाने की कोशिश नहीं की. इस अपराध पर पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश जारी किया है.

आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक नाबालिग बच्चे को खंभे से बांधकर उसके साथ मारपीट की जा रही है. इस संबंध में पुलिस द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर थाना बरदा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और मारपीट करने वाले व्यक्ति सुरेंद्र की गिरफ्तारी की गई है. आईपीसी की धारा के अंतर्गत 307, 342, 323, 504, 506 और 120 बी और 2015 किशोर न्याय अधिनियम 2015 के विरुद्ध आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है. जो आसपास व्यक्ति खड़े नजर आ रहे हैं, उन सभी के विरुद्ध 120b की धारा के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.

आजमगढ़: एंबुलेंस न मिलने पर बेटे को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचने पर मजबूर हुआ बुजुर्ग पिता

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT