यूपी चुनाव के बीच आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत, 40 बीमार, 5 की हालत गंभीर

राजीव कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से बड़ा हादसा सामने आया है. आजमगढ़ के अहरौला थाना के माहुल नगर पंचायत में देशी शराब पीने से  7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 लोग बीमार हो गए हैं, जिसमें 5 गंभीर की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इस मामले पर आजगमढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने कहा, “मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जो लोग भी इसमें शामिल होंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. हम अभी हमारी पहली प्राथमिकता है कि जो लोग भी हैं, उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज दिलाया जाए. सभी लोगों का प्राथमिक चेकअप होगा.”

राज्य में विधानसभा चुनाव के बीच इस घटना से जुड़े कारण के सवाल पर एसपी ने कहा, “घटना के जितने भी कारण हैं, उसकी गनहता से जांच की जाएगी और कठोर कार्रवाई की जाएगी.”

इन लोगों की हुई मौत

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

देशी शराब पीने से माहुल नगर के वार्ड नंबर फेकू सोनकर (उम्र 32 साल), झब्बू (उम्र 45 साल), राम करन सोनकर (उम्र 55 साल),  सतिराम (उम्र 42 साल), अच्छे लाल (उम्र 40 साल) , बिक्रमा विन्द (उम्र 50 साल) और फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी राम प्रीति यादव (उम्र 55 साल) की मौत हो गई. 

वहीं माहुल वार्ड नम्बर 5 के ही बुझारत, हरिराम, प्यारेलाल सोनकर, राम दयाल बिन्द सहित कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

ADVERTISEMENT

नोएडा: 16वीं मंजिल से गिरकर 11 साल की बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस कर रही जांच

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT