लाइव

Ayodhya Ram Mandir Inauguration Latest Live Updates: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने अयोध्या से एक करोड़ घरों के लिए किया ये बड़ा ऐलान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:40 PM • 22 Jan 2024

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने अयोध्या से एक करोड़ घरों के लिए किया ये बड़ा ऐलान

    पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद पीएम मोदी ने अयोध्या से एक करोड़ घरों के लिए बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ ही “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” शुरू करने की बात कही है.
  • 04:21 PM • 22 Jan 2024

    रामलला को कितने दिव्य आभूषण पहनाए गए?

    अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान हुए. पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. प्राण प्रतिष्ठा के वक्त जब पहली बार रामलला की मूर्ति की झलक सामने आई तो हर कोई उसे देखता रह गया. इस दौरान रामलला को दिव्य आभूषण पहनाए गए थे. इन आभूषणों में मुकुट, कुंडल, कंठा, पदिक, विजयमाल, कमर में कांची, अंगद, कंगन, मुद्रिका, पैरों में छड़ा और पैजनियां शामिल रहे.
  • 03:54 PM • 22 Jan 2024

    रामलला के दर्शन कर लौटे बाबरी के पक्षकार इकबाल अंसारी, भावुक हो कही ये बात

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके दर्शन कर लौटे बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा, "हमको न्यौता मिला था हम भी आए हैं." पढ़ें पूरी रिपोर्ट
  • 03:40 PM • 22 Jan 2024

    पत्रकार के सवाल पर रो पड़े सोनू निगम

    पत्रकार के सवाल पर रो पड़े सोनू निगम... देखिए ये वीडियो.
  • ADVERTISEMENT

  • 03:34 PM • 22 Jan 2024

    निर्माण दल का हिस्सा रहे लोगों पर फूलों PM मोदी ने फूलों की बारिश की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण दल का हिस्सा रहे लोगों पर फूलों की बारिश की.
  • 03:11 PM • 22 Jan 2024

    राम मंदिर के बाद अब इस मंदिर में पहुंच गए पीएम मोदी

    अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब पीएम मोदी काशी के कुबेर टीला मंदिर में पहुंचे हैं. बता दें कि ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. ये अयोध्या का प्राचीन मंदिर है.
  • ADVERTISEMENT

  • 03:05 PM • 22 Jan 2024

    पीएम मोदी के सामने आए अमिताभ बच्चन, फिर ये हुआ

    पीएम मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद सभी का अभिवादन कर रहे हैं. इसी बीच पीएम मोदी के सामने अमिताभ बच्चन भी आ गए. फिर दोनों ने कुछ बात की औऱ दोनों हंस पड़े.
  • 02:42 PM • 22 Jan 2024

    ‘मंदिर वहीं बना है, जहां का संकल्प लिया था’, प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी ने कह दी बड़ी बात

    अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान हुए. पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. इसके बाद अयोध्या जय श्रीराम के नारों से गूंज उठी. गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद थीं. वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही. जानें सीएम ने और क्या-क्या कहा?
  • 02:42 PM • 22 Jan 2024

    पीएम मोदी ने भगवान राम को लेकर ये कहा

    पीएम मोदी ने कहा, "राम भारत की आस्था हैं, राम भारत का आधार हैं, राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैं, राम भारत की चेतना हैं, राम भारत का चिंतन हैं, राम भारत की प्रतिष्ठा हैं, राम भारत का प्रताप हैं, राम प्रभाव हैं, राम प्रवाह हैं, राम नेति भी हैं, राम नीति भी हैं, राम नित्यता भी हैं, राम निरंतरता भी हैं, राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं इसलिए जब राम की प्रतिष्ठा होती है तो उसका प्रभाव शताब्दियों तक नहीं होता उसका प्रभाव हज़ारों वर्षों तक होता है."
  • 02:31 PM • 22 Jan 2024

    पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

    पीएम मोदी ने आगे कहा, "उस कालखंड में तो वियोग सिर्फ 14 वर्षों का था...इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ों वर्षों का वियोग सहा है. हमारी कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है."
  • 02:30 PM • 22 Jan 2024

    मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, "मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए. आज वह कमी पूरी हुई है. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे."
  • 02:19 PM • 22 Jan 2024

    रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, "हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे। मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है. उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी. यह क्षण अलौकिक है... यह माहौल, यह घड़ी हम सब पर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है."
  • 02:19 PM • 22 Jan 2024

    त्याग में कुछ कमी रही होगी तभी ये काम सदियों तक नहीं कर पाए: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए. आज वह कमी पूरी हुई है. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे.
  • 02:17 PM • 22 Jan 2024

    प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले ये कहा

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी से सबसे पहले कहा, "सियावर राम चंद्र की जय...आज हमारे राम आ गए हैं."
  • 02:08 PM • 22 Jan 2024

    अयोध्या की गलियों में अब गोलियों की गड़गड़ाहट नहीं होगी: सीएम योगो

    अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा, "अयोध्या की गलियों में अब गोलियों की गड़गड़ाहट नहीं होगी. कर्फ्यू नहीं लगेगा बल्कि यहां दीपोत्सव और रामोत्सव होगा."
  • 02:05 PM • 22 Jan 2024

    प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये थे सीएम योगी के पहले शब्द

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम योगी जब अपना संबोधन करने आए, तब उन्होंने एक राम श्लोक पढ़ने के बाद कहा, "श्री रामलला भगवान की जय.'
  • 02:05 PM • 22 Jan 2024

    मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था: सीएम योगी

    सीएम योगी ने कहा, "श्री राम जन्मभूमि संभवत: विश्व में पहला ऐसा अनूठा प्रकरण होगा जिसमें किसी राष्ट्र के बहुसंख्यक समाज ने अपने ही राष्ट्र में, अपने आराध्य की जन्मस्थली पर मंदिर निर्माण के लिए इतने वर्षों और इतने स्तरों पर लड़ाई लड़ी हो... आज आत्मा प्रभुल्लित है इस बात से कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था."
  • 01:58 PM • 22 Jan 2024

    ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं: योगी

    सीएम योगी ने कहा, "प्रभु राम लला के भव्य, दिव्य और नव्य धाम में विराजने की आप सभी को कोटि-कोटि बधाई... मन भावुक है...निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे...आज इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर नगर, हर ग्राम अयोध्या धाम है...हर मन में राम नाम है. हर आंख हर्ष और संतोष के आंसू से भीगी है. हर जुबान राम नाम जप रही है. रोम-रोम में राम रमे हैं...ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं."
  • 01:45 PM • 22 Jan 2024

    पीएम मोदी ने समाप्त किया अपना उपवास

    गोविंद देव गिरी महाराज ने पीएम मोदी का उपवास समाप्त कराया.
  • 01:38 PM • 22 Jan 2024

    आज का दिन मेरे निजी जीवन के लिए सबसे बड़े आनंद का अवसर: सीएम योगी

    सीएम योगी ने कहा, "आज का दिन मेरे निजी जीवन के लिए सबसे बड़े आनंद का अवसर है. यह श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति का संकल्प ही था, जिसने मुझे पूज्य गुरुदेव, राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत श्री अवेद्यनाथ जी महाराज का पुण्य सान्निध्य प्राप्त कराया."
follow whatsapp

ADVERTISEMENT