नेजल वैक्सीन को सरकार ने दी मंजूरी, जानिए क्या है Nasal वैक्सीन और कैसे करती है काम?

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर मानव जीवन पर मंडरा रहा है. चीन में कोरोना महामारी के दस्तक के बाद भारत में भी कोरोना की आहटें सुनाइ पड़ने लगी हैं और सरकार भी अलर्ट मोड पर है. वहीं अब सरकार ने को-वैक्सीन की नेजल वैक्सीन को मंजूरी देकर एक तरीके से कोरोना से बचाव को लेकर अपनी सक्रियता जाहिर की है. 

नेजल वैक्सीन क्या है और इसकी डोज कैसे लेनी है और किस एज ग्रुप के लोग इसे लगवा सकते हैं. इन तमाम सवालों पर यूपी तक ने केजीएमयू के प्रोफेसर और मेडिकल एक्सपर्ट डॉक्टर प्रकाश से बात की.

डॉक्टर प्रकाश ने बताया कि लगातार प्रयास किया जा रहा था कि ऐसी कौन सी वैक्सीन लाई जाए जिसको देने में भी आसानी हो और लोग उसे आराम से लगवा भी सकें. ऐसे में सरकार ने नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी है, जोकि नोज के थ्रू दी जाएगी. हम लोगों के पास सफिशिएंट डाटा है, जो नेजल वैक्सीन का सपोर्ट करता है. तो ऐसे में नेजल वैक्सीन देने के योग्य है और इसका इस्तेमाल हम कर सकते हैं. लेकिन 18 वर्ष के ऊपर के लोगों के लिए यह हेट्रोलॉगस बूस्टर वैक्सीन तैयार है. छोटे बच्चे की नेजल वैक्सीन पर हम लोग काम कर रहे हैं और इस पर रिसर्च डाटा तैयार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डॉक्टर वेद प्रकाश बताते हैं कि नेजल वैक्सीन को देना आसान है क्योंकि इसमें कम ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़ेगी. इसमें जिस तरीके से पोलियो ड्राप पिलाई जाती है, उसी तरीके से नाक में दी जाएगी. इस वैक्सीन का एक अच्छा बेनिफिट ये होगा कि जो लोग इंजेक्शन लगवाने से डरते हैं, वो नेजल वैक्सीन ले सकते हैं.

डॉक्टर प्रकाश बताते हैं कि इस वैक्सीन को नोज में डालना है पर इसके लिए ऑब्जरवेशन की आवश्यकता होती है. इसे सेंटर पर ही दिया जाएगा.व्यक्ति कुद से इसे अभी नहीं ले सकता है. फिलहाल अभी प्राइवेट अस्पतालों पर यह वैक्सीन दी जाएगी. गवर्नमेंट अस्पतालों के लिए भी तैयारियां की जा रही है. वैक्सीन नोज में स्प्रे के जरिए दिया जाएगा जैसे जब हम इंट्रामैस्कुलर और सुबट्यूनियस इंजेक्शन देते हैं. केजीएमयू के प्रोफेसर और मेडिकल एक्सपर्ट डॉक्टर वेदप्रकाश ने यूपीतक से बातचीत करते हुए बताया कि नेजल वैक्सीन पहले की वैक्सीन के मुकाबले ज्यादा असर दायक होगी क्योंकि इसकी इम्मयूनो जेनेसिटी ज्यादा बेहतर है. इसमें कम समय लगेगा और कम प्रशिक्षण की जरूरत पड़ेगी. फिलहाल नेजल वैक्सीन को 18 साल के ऊपर के लोग ले सकते हैं. गर्भवती महिलाएं इस वैक्सीन को ले सकते हैं या नहीं अभी पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. शोध के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

IPL नीलामी में यूपी के छोरे का जलवा, खरीदने के लिए मची होड़, 6 करोड़ की लगी बोली

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT